अफगानिस्तान के हजारों नागरिको ने मंगलवार के दिन अफगानिस्तान के दक्षिण शहर कंधार में तालिबान के खिलाफ जंग जारी कर दी है।
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के द्वारा एक पूर्व सरकारी अधिकारी और स्थानीय टेलीविजन के हवाले से बताया गया है की यह टकराव इस वक़्त शुरू किया गया है जबकि यहाँ पर रहने वाले नागरिकों को आर्मी कॉलोनी को खाली करने के लिए कह फ़िया गया था।
एक पूर्व सरकारी अधुकारी के मुताबिक कंधार में गवर्नर हॉउस के सामने प्रदर्शनकारी उंस वक़्त इकट्ठा हो गए थे जब कि तकरीबन 3 हज़ार परिवार के लोगो को उंस कॉलोनी को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया था।
स्थानीय मीडिया की फुटेज में यह दिखाया गया है कि लोगों की भीड़ शहर में जाम बढ़ाने का कारण बनी थी। ख्याल रहे कि इस इलाके में बुनियादी तौर पर रिटायर आर्मी जनरल के परिवार और अफगानिस्तान की सिक्युरिटी फोर्स के अन्य मेम्बर यहाँ पर रहते हैं।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यहाँ पर कई परिवार ऐसे भी हैं जो कि यहाँ पर 30 सालो से भी ज़्यादा समय से यहाँ पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगो को केवल 3 दिनों का वक़्त दिया गया है।
दूसरी तरफ तालिबान प्रवक्ता के द्वारा नागरिकों को निकालने पर आवाज़ उठाने के आवेदन का कोई भी जवाब नही दिया गया है।