Connect with us

World

काबुल: कंधार से नागरिकों को घर छोड़ कर निकलने का फरमान जारी, हरकत से बाज़ नही आ रहा तालिबान

Facebook Ad 1200x628 px 13

अफगानिस्तान के हजारों नागरिको ने मंगलवार के दिन अफगानिस्तान के दक्षिण शहर कंधार में तालिबान के खिलाफ जंग जारी कर दी है।

78eeef14 f57b 4b28 9120 2753eb02f508 image
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के द्वारा एक पूर्व सरकारी अधिकारी और स्थानीय टेलीविजन के हवाले से बताया गया है की यह टकराव इस वक़्त शुरू किया गया है जबकि यहाँ पर रहने वाले नागरिकों को आर्मी कॉलोनी को खाली करने के लिए कह फ़िया गया था।

P7AQIOHKTFLENGVCKCYGK2TP54 scaled

एक पूर्व सरकारी अधुकारी के मुताबिक कंधार में गवर्नर हॉउस के सामने प्रदर्शनकारी उंस वक़्त इकट्ठा हो गए थे जब कि तकरीबन 3 हज़ार परिवार के लोगो को उंस कॉलोनी को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया था।

Advertisement

6140854f6e2fb
स्थानीय मीडिया की फुटेज में यह दिखाया गया है कि लोगों की भीड़ शहर में जाम बढ़ाने का कारण बनी थी। ख्याल रहे कि इस इलाके में बुनियादी तौर पर रिटायर आर्मी जनरल के परिवार और अफगानिस्तान की सिक्युरिटी फोर्स के अन्य मेम्बर यहाँ पर रहते हैं।

6140858b57c51
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यहाँ पर कई परिवार ऐसे भी हैं जो कि यहाँ पर 30 सालो से भी ज़्यादा समय से यहाँ पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगो को केवल 3 दिनों का वक़्त दिया गया है।

दूसरी तरफ तालिबान प्रवक्ता के द्वारा नागरिकों को निकालने पर आवाज़ उठाने के आवेदन का कोई भी जवाब नही दिया गया है।

Advertisement