Connect with us

World

यह है अफगानिस्तान का असली कल्चर, तालिबान जो पेश कर रहा ज़बा गलत है

Facebook Ad 1200x628 px 14

अफगानिस्तान पर तालिबान का कंट्रोल हो जाने के बाद महिलाओं को पुरुषों के साथ वाले आयोजनों से रोका जा रहा है। महिलाओं के लिबास पर पाबन्दी लगाई जा रही है उनको पर्दा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसके बाद ट्विटर पर पारंपरिक अफगान का लिबास की तस्वीरों को लोगो के साथ सांझा किया है। और इसके साथ ही एक नई मुहिम चालू की है।

screenshot 296

काबुल की एक ऐतिहासिक डॉक्टर की तरफ से अफगान महिलाओ के सांस्कृतिक लिबास से जुड़े हुए एक मुहिम जारी की गई है। वह भी एक ऐसे वक़्त में जबकि कुछ ही दिनों पहले काबुल यूनिवर्सिटी में काबुल की सैंकड़ों हिजाब वाली महिलाओं ने तालिबान की तरफ से नकारात्मक मामले पर अपनाई गई नितियों का सम्रथन में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।

Advertisement

screenshot 297
उन्होंने ट्विटर मुहीम जारी की है जहाँ पर उन्होंने खुद को अफगानिस्तान की महिला के तौर पर पेश किया है। और उन्होंने बहुत सारी तस्वीरों को भी शेयर किया है। इन तस्वीरों में उन्होंने अफगानिस्तान के पारंपरिक लिबास को पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में दूसरे यूजर्स को भी जोड़ा है।

screenshot 295
प्रारम्भिक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने वाली महिलाओं ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए। इनमें दिखाई देने वाले लिबास को पारंपरिक अफगानी लिबास को पेश किया है और पर्दा प्रथा को अफगान से जोड़ने से इनकार कर दिया है।

screenshot 301

screenshot 302