इसराइल की नागरिक इद्दत हारिल सैगल अपनी 50वीं सालगिरह के खास मौके पर उन्होंने एक बिल्कुल नया काम करने की सोची उन्होंने फैसला किया है
कि वह एक तोहफा देंगी और वह भी किसी एक अजनबी व्यक्ति को।
न्युज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल के एक किंडर गार्टन स्कूल में पढ़ाने वाली इद्दत हारिल ने उम्मीद दिखाते हुए कहा है
कि उनका फैसला क्षेत्र में उदारता को प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने कहा कि वह अपने स्वर्गीय दादा के विचारों से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं जो कि होलिकास्ट में बच गए थे
और उनका कहना है कि जिंदगी का हमेशा एक मकसद बनाना चाहिए और यहूदी परंपरा के मुताबिक हमेशा इंसानों की जिंदगी को
सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए और उसे बचाने से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अपने दादा की बताई गई बातों पर अमल करते हुए अपने दोनों गुर्दों का दान करने वाले एक ग्रुप के साथ संपर्क किया और
जरूरतमंद के लिए अपना गुर्दा दान करना में हिस्सेदार बन गई।
इद्दत के द्वारा दान किए गए गुर्दे को गुर्दा दान ग्रुप के द्वारा फिलिस्तीन के 3 साल के बच्चे को चुना गया है।
यानी उनके बेहतरीन तोहफ़े से एक 3 साल के बच्चे की जान बचाई जाएगी।
इदत्त ने उस छोटे से बच्चे के नाम एक प्यारा सा संदेश लिखा उन्होंने लिखा कि “आप मुझे नहीं जानते हैं लेकिन बहुत जल्द ही हम दोनों एक दूसरे के साथ जुड़ जाएंगे और हम बेहद करीब हो जाएंगे क्योंकि आपके जिसमें में मेरा गुर्दा होगा
मैं अपने दिल से ये उम्मीद करती हूं कि यह सर्जरी कामयाब हो जाए और खुदा आपको एक लंबी उम्र अता कर, आपको एक सेहतमंद जिंदगी मिले।