Connect with us

World

सालगिरह के तोहफे में मुस्लिम महिला ने फिलिस्तीनी बच्चे को तोहफ़े में दिया अपना गुर्दा, लिखा एक इमोशनल सन्देश

28 px 2021 08 01T154624.198

इसराइल की नागरिक इद्दत हारिल सैगल अपनी 50वीं सालगिरह के खास मौके पर उन्होंने एक बिल्कुल नया काम करने की सोची उन्होंने फैसला किया है

कि वह एक तोहफा देंगी और वह भी किसी एक अजनबी व्यक्ति को।

Advertisement

न्युज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल के एक किंडर गार्टन स्कूल में पढ़ाने वाली इद्दत हारिल ने उम्मीद दिखाते हुए कहा है

कि उनका फैसला क्षेत्र में उदारता को प्रस्तुत करेगा।

Newsflash KidneyDonation 011

 

उन्होंने कहा कि वह अपने स्वर्गीय दादा के विचारों से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं जो कि होलिकास्ट में बच गए थे

और उनका कहना है कि जिंदगी का हमेशा एक मकसद बनाना चाहिए और यहूदी परंपरा के मुताबिक हमेशा इंसानों की जिंदगी को

Advertisement

सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए और उसे बचाने से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए।

1000 2021 07 28T093718 014
उन्होंने अपने दादा की बताई गई बातों पर अमल करते हुए अपने दोनों गुर्दों का दान करने वाले एक ग्रुप के साथ संपर्क किया और

जरूरतमंद के लिए अपना गुर्दा दान करना में हिस्सेदार बन गई।

web1 REL kidney 1
इद्दत के द्वारा दान किए गए गुर्दे को गुर्दा दान ग्रुप के द्वारा फिलिस्तीन के 3 साल के बच्चे को चुना गया है।

यानी उनके बेहतरीन तोहफ़े से एक 3 साल के बच्चे की जान बचाई जाएगी।

Advertisement

1182681 1987328268
इदत्त ने उस छोटे से बच्चे के नाम एक प्यारा सा संदेश लिखा उन्होंने लिखा कि “आप मुझे नहीं जानते हैं लेकिन बहुत जल्द ही हम दोनों एक दूसरे के साथ जुड़ जाएंगे और हम बेहद करीब हो जाएंगे क्योंकि आपके जिसमें में मेरा गुर्दा होगा

 

Newsflash KidneyDonation 031 1018x1024 1

 

मैं अपने दिल से ये उम्मीद करती हूं कि यह सर्जरी कामयाब हो जाए और खुदा आपको एक लंबी उम्र अता कर, आपको एक सेहतमंद जिंदगी मिले।

Advertisement