Connect with us

World

राष्ट्रपति कैस सईद: ट्यूनीशिया में सरकार हटाने पर आवाज़ उठाना बग़ावत नही

1181951 36781528

ट्यूनीशिया में प्रधानमंत्री को हटाने और पार्लियामेंट्री को 30 दिनों के लिए निलंबित कर देने वाले राष्ट्रपति

कैस सईद ने पार्लियामेंट की सबसे बड़ी पार्टी अल नेहदा की तरफ से उठाए गए कदम को बगावत का नाम देने से खारिज कर दिया है।

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति के द्वारा इस्लाम पसंद पार्टी अल नेहदा के साथ कई महीनों के डेड लॉक और

tunisprotest4 1

विरोध के बाद असहमत होने के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल किया गया है।

कैस सईद के द्वारा हुकूमत की तरफ से कोरोना महामारी से निपटने के मामले को लेकर होने वाले विरोध के बाद यह ऐलान किया गया था

Advertisement

उन्होंने ट्यूनीशिया शासन और ट्यूनीशिया की जनता को बचाने के लिए जरूरी फ़ैसले किए हैं।

tunisprotest2 1

राष्ट्रपति के द्वारा रक्षा मंत्री इब्राहिम बरताजी और कार्यवाहक हसन सुलेमान को हटाते हुए रात के   7:00 बजे से लेकर सुबह के 6:00 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया था।

tunisprotest5

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान के द्वारा फोन पर अपने ट्यूनीशिया समकक्ष से बात की गई है। उन्होंने इस बारे में कहा है कि देश ने ट्यूनीशिया में सेक्युरिटी और सुरक्षा स्थिरता के लिए किसी भी पहल का समर्थन किया गया है।

Advertisement

 

Advertisement