Connect with us

World

ट्यूनीशिया की बिगड़ती हुई स्थिति आम जनता के लिए बनती जा रही प्रश्नचिन्ह

1182561 540125286

भारत न्यूज़ की रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने प्रधानमंत्री को हटाने और पार्लिमेंट को निलंबित करते हुए कर्फ्यू का ऐलान किया था।

आर्थिक समस्याओं और कोराना महामारी की वजह से हो रही मौत पर भड़के हुए लोगों के विरोध प्रदर्शन पिछले रविवार को राष्ट्रपति फरमान के जरिए यह फैसला किया गया है।

Advertisement

ट्यूनीशिया की ज्यादातर जनता इन समस्याओं और संकट को अब तक समझने से असमर्थ रहे हैं

000 9gf7qm

यह स्थिति एक जगह तक कैसे पहुंच गई उसका जवाब अब तक एक प्रश्न चिह्न बनकर रह गया है।

ट्यूनीशिया की हाल की सामने आने वाले फोटो को देखते हुए यह बात स्पष्ट नजर आती है

Advertisement

की यहाँ की जनता बिगड़ते हुए सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के लिए राजनीतिक वर्ग को ही जिम्मेदार

ठहराते हुए उनपर इल्जाम लगा रही है।

tunisprotest2

इस्लामिक जमाअत अल नेहदा के ऑफिस वर्तमान दिनों में कई एक बस्तियों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन का संयुक्त लक्ष्य बन चुका है

Advertisement

क्योंकि कोरोना महामारी की बढ़ती हुई घटनाओं में सेहत की प्रणाली को अपंग बना कर रख दिया है

जिससे आर्थिक समस्याओं में बढ़ोतरी हुई है।

tunisprotest4

ट्यूनीशिया के राजनीतिक परिदृश्य को मद्देनजर रखते हुए अल नहदा से जुड़ा हुआ

Advertisement

कोई एक भी प्रतिद्वंदी इतने बड़े पैमाने पर जाकर इस जनमत को बदल नहीं सकता था।

Advertisement