Connect with us

World

लेबनान के जँगलो में लगी भीषण आग, सब जलकर हुआ बर्बाद, पुलिस को किसी साजिश की आशंका

Facebook Ad 1200x628 px 4 3

उत्तरी लेबनान के जंगलों में लगने वाली आग पर दूसरे दिन भी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।


आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह आग अकार और अल हरमल के जंगलों में बुधवार को लगी थी। तेज़ गर्मी तेज हवाओं की वजह से आग में काफी ज्यादा बढ़ावा हो गया था घने जंगलों की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

अल कबियात में पर्यावरण कॉउंसिल के चेयरमैन अन्तवान ज़ाहिर ने बताया कि जंगलों में आग बुधवार को दोपहर के बाद लगी थी। जँगलो में बेहद दुर्लभ प्रकार के पेड़ों में भी आग लग गई छोटे छोटे पौधे तबाह हो गए।

Advertisement

New Project 2021 07 10T122003.867 570 850
अन तवान ज़ाहिर ने माँग करते हुए कहा कि लेबनान की सेक्युरिटी अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह आग आकस्मिक रूप से लग गयी थी या इस आग को आपराधिक गतिविधियों के तहत किसी ने जानबूझकर लगाया था।


उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि आग अपने आप अचानक ही नही लगि है बल्कि इसके पीछे किसी का हाथ है। किसी ने जानबूझकर इस खतरनाक घटना को अन्जाम दिया है क्योंकि इस तरह से अचानक ही आग का लग जाना और उसका इतने बड़े पैमाने पर फैल जाना किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा करती है।