उत्तरी लेबनान के जंगलों में लगने वाली आग पर दूसरे दिन भी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह आग अकार और अल हरमल के जंगलों में बुधवार को लगी थी। तेज़ गर्मी तेज हवाओं की वजह से आग में काफी ज्यादा बढ़ावा हो गया था घने जंगलों की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
अल कबियात में पर्यावरण कॉउंसिल के चेयरमैन अन्तवान ज़ाहिर ने बताया कि जंगलों में आग बुधवार को दोपहर के बाद लगी थी। जँगलो में बेहद दुर्लभ प्रकार के पेड़ों में भी आग लग गई छोटे छोटे पौधे तबाह हो गए।

अन तवान ज़ाहिर ने माँग करते हुए कहा कि लेबनान की सेक्युरिटी अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह आग आकस्मिक रूप से लग गयी थी या इस आग को आपराधिक गतिविधियों के तहत किसी ने जानबूझकर लगाया था।

उन्होंने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि आग अपने आप अचानक ही नही लगि है बल्कि इसके पीछे किसी का हाथ है। किसी ने जानबूझकर इस खतरनाक घटना को अन्जाम दिया है क्योंकि इस तरह से अचानक ही आग का लग जाना और उसका इतने बड़े पैमाने पर फैल जाना किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा करती है।