तालिबानियों के द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद यहां से तकरीबन हर दिन ही ऐसी ऐसी तस्वीर सामने आती है जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। अफगानिस्तान में लगातार तालिबानियों के बढ़ते कहर के चलते खौफ़ के मारे लोग अपने मासूम बच्चों को अमेरिका के सैनिकों के हवाले करते नजर आ रहे हैं। वही यहां से लगातार आत्मघाती हमलो का शिकार बने लोगों की तस्वीरें देखकर रूह कांप उठती है।
इस वक्त हालात ऐसे हो गए हैं कि दुनिया भर के जितने लोग भी अफगानिस्तान में मौजूद है उन लोगों को तालिबानियों के चंगुल से आजाद करने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। इसके अलावा कई देश ऐसे भी हैं जो अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए मदद को आगे आए हैं और अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ अफगानिस्तान के नागरिकों को भी बाहर निकालने में सहायता दे रहे हैं। अफगानिस्तान के नागरिकों को बाहर निकाल कर यह देश अपने वहां इन्हें शरण दे रहे हैं। एक ऐसी ही शरणार्थी बच्ची की इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही है।
इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची है जो कि अपने परिवार वालों के साथ तालिबानियों से आजाद होकर सुरक्षित रूप से बेल्जियम पहुंच चुकी है। तालिबानियों से आजाद होकर यह बच्ची बेहद खुश नजर आई, अफगानिस्तान से बाहर निकलकर इसे इस तरह से उछलते कूदते और खुश होते देखा गया कि इस लड़की की खुशी को देखकर लोगों ने इस तस्वीर को साल की सबसे अच्छी तस्वीर करार दिया है।