हाल ही में खबर आ रही है जी बहरीन के द्वारा भारत, पाकिस्तान के साथ तीन अन्य देशों यात्रा पर पाबंदी में नरमी दिखाते हुए इन सभी देशों को रेड लिस्ट से बाहर निकाल दिया गया है और 3 सितंबर के बाद से इस बात की सूचना पूर्ण रूप से दे दी जाएगी।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन बहरीन की न्यूज़ एजेंसी के द्वारा बताया गया है कि रेद लिस्ट से बाहर किए जाने वाले देश भारत-पाकिस्तान पनामा डोमिनिकन रिपब्लिक वगैरह है।
याद रहे कि बहरीन के द्वारा कोरोनावायरस के फ़ैलाव पर काबू पाते हुए 24 मई को भारत पाकिस्तान श्रीलंका नेपाल और बांग्लादेश को रेड लिस्ट में शामिल कर दिया गया था।
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल टास्क फोर्स की इजाजत के बाद सिविल एविएशन अफेयर के द्वारा गवर्नमेंट एग्जीक्यूटिव कमेटी के निर्देश को देखते हुए बहरीन के लिए रेड लिस्ट को अपडेट कर दिया गया है।
जारी किए गए बयान के मुताबिक रेड लिस्ट से निकाले गए देशों के उन मुसाफिरों के लिए पीसीआर टेस्ट आने से पहले कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिन लोगों के वैक्सिन सर्टिफिकेट कबूल कर लिए गए हैं।
इन सभी यात्रियों को बहरीन आने के बाद और देश में प्रवेश करने के पांचवे और दसवे दिन पीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा।