Connect with us

World

बहरीन ने भारत को रेड लिस्ट से किया बाहर, तीन अन्य देश भी शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T133541.748

हाल ही में खबर आ रही है जी बहरीन के द्वारा भारत, पाकिस्तान के साथ तीन अन्य देशों यात्रा पर पाबंदी में नरमी दिखाते हुए इन सभी देशों को रेड लिस्ट से बाहर निकाल दिया गया है और 3 सितंबर के बाद से इस बात की सूचना पूर्ण रूप से दे दी जाएगी।

1 16a0802a644.831859 3165206505 16a0802a644 medium
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन बहरीन की न्यूज़ एजेंसी के द्वारा बताया गया है कि रेद लिस्ट से बाहर किए जाने वाले देश भारत-पाकिस्तान पनामा डोमिनिकन रिपब्लिक वगैरह है।

Bahrain
याद रहे कि बहरीन के द्वारा कोरोनावायरस के फ़ैलाव पर काबू पाते हुए 24 मई को भारत पाकिस्तान श्रीलंका नेपाल और बांग्लादेश को रेड लिस्ट में शामिल कर दिया गया था।

bahrainmanama 1
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल टास्क फोर्स की इजाजत के बाद सिविल एविएशन अफेयर के द्वारा गवर्नमेंट एग्जीक्यूटिव कमेटी के निर्देश को देखते हुए बहरीन के लिए रेड लिस्ट को अपडेट कर दिया गया है।

2788886 1184897587
जारी किए गए बयान के मुताबिक रेड लिस्ट से निकाले गए देशों के उन मुसाफिरों के लिए पीसीआर टेस्ट आने से पहले कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिन लोगों के वैक्सिन सर्टिफिकेट कबूल कर लिए गए हैं।

photo 2021 09 02 15 58 11
इन सभी यात्रियों को बहरीन आने के बाद और देश में प्रवेश करने के पांचवे और दसवे दिन पीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से कराना होगा।

Advertisement