Connect with us

World

फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस से निकाली ऐसी तसवीरें, जिसे देख आप अपनी आँखों पर यकीन नही कर पाओगे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T123745.850

फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस बास्केट में सऊदी अरब में स्थित गोल खेतों के हवाओं से ली गई तस्वीरों को शेयर किया है।

1217041 194793286
सऊदी अरब की सबक के मुताबिक फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से गोल खेतों का मंजर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है ऐसा लगता है मानो हम लोग कोई वीडियो गेम देख रहे हैं।

6130897165378
अंतरिक्ष यात्री ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के जरिए से इन तस्वीरों पर कैप्शन लिखते हुए शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हवाओं से आमतौर पर ऐसा मंजर देखने को मिल सकता है मानो कि जैसे मटर के दाने हो जो कि जंगलों में बिखेर दिए गए हैं या फिर पैकमैन गेम है या फिर यह जमीन का अपना डेस्क है।

27057214603 16b1aacbc1 k
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में स्थित यह गोल खेत स्वचालित के तहत सिंचित किये जाते हैं। उन्हें जमीन के नीचे मौजूद पानी से तरबतर किया जाता है। और यही वजह है कि इन्हें व्यवस्थित शक्ल में नही तौयार किया जाता है।

जिन इलाकों में पानी अच्छी मात्रा में मौजूद नहीं होता है वहां पर गोल घेरा में खेत बनाए जाते हैं जिनको जमीन के नीचे से मौजूद पानी से सिंचाई किया जाता है। इसके पहले फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रात के समय ली गई तस्वीरों को भी शेयर किया था इन तस्वीरों में हर तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आ रही थी।

Advertisement