फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थॉमस बास्केट में सऊदी अरब में स्थित गोल खेतों के हवाओं से ली गई तस्वीरों को शेयर किया है।
सऊदी अरब की सबक के मुताबिक फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से गोल खेतों का मंजर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है ऐसा लगता है मानो हम लोग कोई वीडियो गेम देख रहे हैं।
अंतरिक्ष यात्री ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के जरिए से इन तस्वीरों पर कैप्शन लिखते हुए शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हवाओं से आमतौर पर ऐसा मंजर देखने को मिल सकता है मानो कि जैसे मटर के दाने हो जो कि जंगलों में बिखेर दिए गए हैं या फिर पैकमैन गेम है या फिर यह जमीन का अपना डेस्क है।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में स्थित यह गोल खेत स्वचालित के तहत सिंचित किये जाते हैं। उन्हें जमीन के नीचे मौजूद पानी से तरबतर किया जाता है। और यही वजह है कि इन्हें व्यवस्थित शक्ल में नही तौयार किया जाता है।
जिन इलाकों में पानी अच्छी मात्रा में मौजूद नहीं होता है वहां पर गोल घेरा में खेत बनाए जाते हैं जिनको जमीन के नीचे से मौजूद पानी से सिंचाई किया जाता है। इसके पहले फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रात के समय ली गई तस्वीरों को भी शेयर किया था इन तस्वीरों में हर तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आ रही थी।