Connect with us

World

काबुल एयरपोर्ट को जल्द से जल्द संचालित करने के लिए कतर कर रहा तालिबान के साथ काम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T124513.516

कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल साहनी ने बताया कि काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर से बहाल करने के लिए तालिबान के साथ बातचीत को जारी किया जा सकता है।

1217331 1261142815

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एएफपी के रिपोर्ट के मुताबिक कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल साहनी के द्वारा गुरुवार के दिन एक बयान जारी करते हुए बताया गया कि हम लोग बहुत ही ज्यादा कोशिश कर रहे हैं और यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि हम बहुत जल्द ही एयरपोर्ट को बहाल करने में कामयाब हो जाएंगे।

Advertisement

063 1337474977

मंगलवार को अमेरिका की फौज पूर्ण रूप से वापसी करने के बाद एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर खराब या फिर तबाह होने की वजह से से संचालित नहीं किया जा रहा है। कतर के विदेश मंत्री द्वारा अपने ब्रिटेन साथी के साथ दोहा में संयुक्त न्यूज़ कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर सुनने को मिल सकेगी।

qatar working with taliban to reopen kabul airport as soon as possible

कतर की टेक्निकल टीम के द्वारा एयरपोर्ट को दोबारा से संचालित करने के लिए बुधवार को एक बार फिर काबुल का दौरा किया गया था। उन्होंने बताया कि निकास की प्रक्रिया के खत्म हो जाने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले यह पहली उड़ान थी एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्निकल टीम का दौरा करके काबुल का मकसद अफगानिस्तान के लिए उड़ानों को बहाल करना है ताकि मानवीय सहायता पहुंचाई जा सके।

Advertisement