Connect with us

World

इसराइल की सबसे मजबूत जेल से फरार हुए फिलिस्तीन के 6 कैदी

Facebo7T144515.141

इसराइल की पुलिस के द्वारा बताया गया है कि फिलिस्तीन के 6 कैदी को तलाश किया जा रहा है जो कि एक उत्तरी इसराइल एक हाई सिक्यो’रिटी जेल को छोड़कर फरार हो चुके हैं।

अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक पुलिस के द्वारा सोमवार को बताया गया है

Advertisement

कि इस इलाके में ना’काबं’दी कर दी है और इलाके में गश्त के लिए पुलिस लगा दी गयी है ताकि इन कैदियों को पकड़ा जा सके

Prison Break Israel Style As Six Palestinians Escape High Security Prison

यह लोग जिनेंन की तरफ जा रहे हैं। जहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीन अथॉरिटी का बहुत ही कम कंट्रोल है और जहां पर वर्तमान हफ्तों में आतंकवादियों की इसराइल की फोर्स के साथ खुली झड़प हो चुकी है।

यह सभी कैदी “जबलो” जेल से फरार हो गए हैं जो कि इसराइल की बेहद मजबूत जेलों में से एक मानी जाती है।

Advertisement

इसराइल की आर्मी रेडियो द्वारा बताया गया है कि यह सभी लोग एक सुरंग के ज़रिए से फरार हो गए हैं और इन लोगों को बाहर से मदद मिली है।

prisoners escape al aqsa head2

इसराइल की मीडिया के द्वारा प्रकाशित की जाने वाली तस्वीरों में यह भी दिखाया गया है कि यह सुरंग कहां पर खत्म होती है जहां से यह सभी कैदी फरार हुए हैं

Palestinian prisoners escape from Israels safest prison 780x470 1

जबकि एक और तस्वीर जारी की गई है जिसमें की एक सि’क्योरिटी वाला व्यक्ति काली टी-शर्ट पहने हो गया जमीन में बनाई गई इस सुराख की जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisement

फिलिस्तीन के द्वारा जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया कि फिलिस्तीन से जुड़े आतंकवादियों ने इन सभी कैदियों को फरार होने में मदद प्रदान की है। इस्लामिक आतंकवादी गिरोह के प्रवक्ता दाऊद साहब का कहना है

1220371 1049051994

कि यह एक बेहद महान और बहादुरी भरा काम है जो कि इज’राय’ल के सि’क्योरिटी सिस्टम को एक गहरा सदमा पहुंचा सकेगा

और इस्राइल में मौजूद फोर्स को और उनकी पूरी सिस्टम को एक गहरा धक्का लगेगा।

Advertisement