Connect with us

World

भारत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का घर किया नीलाम, इतने की लगी बोली

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 23T111057.451

भारतीय मीडिया के मुताबिक बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा दिल्ली में अपना एक घर नीलाम कर दिया गया है। यह वह घर है जहां किसी समय उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन और उनकी पत्नी यानी कि अमिताभ बच्चन की माताजी तेजी बच्चन रहा करते थे हालांकि इस घर के मालिक के द्वारा इसे गिराने का संकेत दिया गया है।

pjimage 2022 02 03t171450 1643889163
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोपान नाम का यह घर उनके पिता के नाम से रजिस्टर था अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के दक्षिण इलाके गुलमोहर पार्क में स्थित यह घर 23 करोड़ भारतीय रुपए में बेच दिया है।

1363321 209267515

यह घर निज़ोन ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ ओनी बद्र ने खरीदा है जो कि तकरीबन तीन दशकों से अमिताभ बच्चन से जान पहचान रखते हैं। ओनी बद्र यहीं के रहने वाले हैं।

Advertisement

ezgif.com gif maker 53

इस घर के बारे में बताया गया है कि इसका क्षेत्रफल तकरीबन 418 वर्ग मीटर है और मकान की खरीद बिक्री का अनुबंध पिछले साल 7 दिसंबर में ही तय हो चुका था। घर के नया मालिक ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि इस घर का ढांचा बहुत पुराना हो चुका है जिसे वह गिराएंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से नया निर्माण करेंगे उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन के मुंबई जाने के बाद उनके पिता भी उनके साथ चले गए थे।

 

अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की कामयाबी के बाद 1979 में हरिवंश राय बच्चन और तेजी भी चले गए थे लेकिन वक्त वक्त पर वहां यहाँ पर आते रहते थे।

Advertisement