भारतीय मीडिया के मुताबिक बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के द्वारा दिल्ली में अपना एक घर नीलाम कर दिया गया है। यह वह घर है जहां किसी समय उनके पिता श्री हरिवंश राय बच्चन और उनकी पत्नी यानी कि अमिताभ बच्चन की माताजी तेजी बच्चन रहा करते थे हालांकि इस घर के मालिक के द्वारा इसे गिराने का संकेत दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोपान नाम का यह घर उनके पिता के नाम से रजिस्टर था अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के दक्षिण इलाके गुलमोहर पार्क में स्थित यह घर 23 करोड़ भारतीय रुपए में बेच दिया है।
यह घर निज़ोन ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ ओनी बद्र ने खरीदा है जो कि तकरीबन तीन दशकों से अमिताभ बच्चन से जान पहचान रखते हैं। ओनी बद्र यहीं के रहने वाले हैं।
इस घर के बारे में बताया गया है कि इसका क्षेत्रफल तकरीबन 418 वर्ग मीटर है और मकान की खरीद बिक्री का अनुबंध पिछले साल 7 दिसंबर में ही तय हो चुका था। घर के नया मालिक ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि इस घर का ढांचा बहुत पुराना हो चुका है जिसे वह गिराएंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से नया निर्माण करेंगे उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन के मुंबई जाने के बाद उनके पिता भी उनके साथ चले गए थे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की कामयाबी के बाद 1979 में हरिवंश राय बच्चन और तेजी भी चले गए थे लेकिन वक्त वक्त पर वहां यहाँ पर आते रहते थे।