Connect with us

World

शाम के 5:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक जद्दा में यह 7 देश अपने लज़ीज़ पकवान औऱ परिधान की लगाएंगे नुमाईश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 07T200112.085

पाकिस्तान समेत 7 मित्र देश जद्दा के मोहम्मदिया कम्युनिटी सेंटर में खाने और परीधान की नुमाइश कर रहे हैं।

9999

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सऊदी अरब, जॉर्डन, तुर्की, मोरक्को, यूथोपिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के द्वारा अल मोहम्मदिया मॉडल सेंटर में जाद अल शुब के नाम से विशेष प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है। यह 2 दिनों तक जारी रहने वाला प्रोग्राम है

Advertisement

बता दें कि अल मोहम्मदया जद्दा के नए मोहल्लों में से एक है।

901491 120425970

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के इस नुमाइश में मोहल्ले के नागरिक शामिल हुए हैं। इनमें सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी शामिल है

1350636 639624031

प्रधान और पकवानों के सिलसिले में इन सातों देशों के अनुभव और जानकारी का आदान प्रदान किया गया है इसके अलावा पिछले साल के दौरान जद्दा के बीच प्यार मोहब्बत की खास स्थित देखी गयी।

Advertisement

901496 1621644198

अल मोहम्मदया सेंटर प्रशासन के डिप्टी चेयर पर्सन ने बताया कि प्रोग्राम जद्दा के अन्य शहरों के मुकाबले में सर्दियों के मौसम के दौरान जद्दा का मौसम बड़ा ही खुशगवार हो जाता है यहां पर ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती है

और बेहद खुशनुमा मौसम होता है। नुमाइश के दौरान शामिल होने वाले देशों के कल्चर को पेश किया जाएगा हर देश ने अपने यहां के मशहूर पकवान और परिधान को पेश कराने के लिए स्टॉल लगाए हैं इस नुमाइश में प्रवेश की कोई फीस नहीं लगाई गई है।

शाम के 5:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक यह प्रोग्राम किया जाएगा।

Advertisement