पाकिस्तान समेत 7 मित्र देश जद्दा के मोहम्मदिया कम्युनिटी सेंटर में खाने और परीधान की नुमाइश कर रहे हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सऊदी अरब, जॉर्डन, तुर्की, मोरक्को, यूथोपिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के द्वारा अल मोहम्मदिया मॉडल सेंटर में जाद अल शुब के नाम से विशेष प्रोग्राम की व्यवस्था की गई है। यह 2 दिनों तक जारी रहने वाला प्रोग्राम है
बता दें कि अल मोहम्मदया जद्दा के नए मोहल्लों में से एक है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के इस नुमाइश में मोहल्ले के नागरिक शामिल हुए हैं। इनमें सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी शामिल है
प्रधान और पकवानों के सिलसिले में इन सातों देशों के अनुभव और जानकारी का आदान प्रदान किया गया है इसके अलावा पिछले साल के दौरान जद्दा के बीच प्यार मोहब्बत की खास स्थित देखी गयी।
अल मोहम्मदया सेंटर प्रशासन के डिप्टी चेयर पर्सन ने बताया कि प्रोग्राम जद्दा के अन्य शहरों के मुकाबले में सर्दियों के मौसम के दौरान जद्दा का मौसम बड़ा ही खुशगवार हो जाता है यहां पर ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती है
और बेहद खुशनुमा मौसम होता है। नुमाइश के दौरान शामिल होने वाले देशों के कल्चर को पेश किया जाएगा हर देश ने अपने यहां के मशहूर पकवान और परिधान को पेश कराने के लिए स्टॉल लगाए हैं इस नुमाइश में प्रवेश की कोई फीस नहीं लगाई गई है।
शाम के 5:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक यह प्रोग्राम किया जाएगा।