Connect with us

World

सऊदी की सड़कों पर भीख मांग कर बना गया 2 मकान का मालिक , लोगो ने कहा अब हमे भी सऊदी में जाकर करना है यही

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 08T142012.211

रियाद इलाके के निर्माणाधीन इमारत में 13 लोगों पर आधारित परिवार के निवास की घटना सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। युज़र के द्वारा भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाले परिवार के गरीबी पर दुख जताया गया

और जन शक्ति मंत्रालय से उनके परिवार की समस्या को हल करने की मांग भी की गई।

Advertisement

ezgif.com gif maker 17

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा संबंधित परिवार से जुड़े लोगों द्वारा विवरण जारी किया गया है मंत्रालय का कहना है

कि सामाजिक सुरक्षा इकाई की स्पेशल टीम के द्वारा 13 लोगों पर आधारित परिवार से जुड़े अधिकारों को इकट्ठा करने का अभियान किया गया है।

1351846 1510046761

टीम के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया के युज़र के नए डिमाण्ड से पहले भी प्रभावित परिवार की गरीबी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन जँच करने पर पता चला कि निर्माणाधीन इमारत में रहने वाले परिवार का एक और इलाके में मकान है

Advertisement

सामाजिक प्रायोजन के सिस्टम से वह फायदा उठा रहे हैं। उन्हें से सिटीजन अकाउंट और पेंशन की सुविधा भी साथ ही साथ हासिल हो रही है।

1351851 522637112

जन शक्ति मंत्रालय द्वारा बताया गया कि भीख मांगने वाले परिवार के हवाले से संबंधित संस्थानों के साथ एकजुटता करके कानूनी कार्रवाई

की जा रही है परिवार के लोग जानबूझकर अपने बच्चों का शोषण कर रहे हैं उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न जरूरतों से वंचित रख रहे हैं।

Advertisement