Connect with us

World

27 साल के सऊदी अरब के नौजवान 195 किलो का था इसलिए कोई नौकरी नहीं देता, जहां भी जाता था सब कहते

1352101 603863757

जिनका नाम खलील इब्राहिम है ने बताया कि उनका वजन करीब 195 किलोग्राम से अधिक बढ़ चुका है और हद से ज्यादा मोटा होने की वजह से उन्हें कोई नौकरी नहीं दे रहा है

वह जहां पर भी नौकरी के लिए आवेदन देते हैं तो यह जानने के बाद कि उनका वजन 195 किलोग्राम तक पहुंच चुका है उन्हें नौकरी से मना कर दिया जाता है।

Advertisement

23 fat 3

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम ने बताया कि मैं मायूस हो चुका था

कि तब डॉक्टर ने यह कहकर मुझे इत्मीनान दिया कि मैं तुम्हारा इलाज मुफ्त में कर दूंगा तब से मेरे अंदर एक नई जिंदगी की उम्मीद पैदा हो चुकी है।

 

Advertisement

इब्राहीम ने बताया कि वह बचपन से ही काफी मोटे हैं और अब जबकि उनकी उम्र 27 साल हो चुकी है उनके पिता का भी निधन हो चुका है और पूरे घर का खर्चा और जिम्मेदारी देखने वाला भी कोई नहीं है

ऐसे में उन्हें ही आगे आना पड़ेगा इब्राहिम ने बताया कि जब भी वह किसी जगह पर नौकरी के आवेदन के लिए जाते हैं तो मोटापे की वजह से उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाता है वो कहते हैं कि उनसे डाइटिंग नहीं हो पाती है।

 

Advertisement

इब्राहिम ने बताया कि मैंने अपनी समस्या को हल करने के लिए एक खास वीडियो भी बनाई थी सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप को शेयर करके मैंने अपने लिए मदद की दरख्वास्त की थी

मेरी खुशकिस्मती देखिए कि डॉक्टर आयज़ अल कहतानी ने इस वीडियो क्लिप को देखा और उन्होंने मुझसे कहा कि वह 5 दिन बाद बिल्कुल मुफ्त में मेरा ऑपरेशन करेंगे।

Advertisement