Connect with us

World

पूर्वी इलाके में मछलियों के लिए बड़े स्तर पर उत्पादन की शुरुआत से निकलेंगी नौकरी के अवसर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 08T190357.733

सऊदी अरब के पूर्वी इलाके के गवर्नर शहजादा सऊद बिन नाइफ़ अल सऊद के द्वारा अल क़तीफ में मछलियों के एक द्वीप का उद्घाटन किया गया है।

 

Advertisement

यह खाड़ी अरब में मछलियों का सबसे बड़ा द्वीप बताया जाता है इस खास मौके पर नगर पालिका और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के मंत्री भी मौजूद रहे हैं।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल शिरकिया मेयर फहद अल जबीर ने बताया कि मछलियों का द्वीप पर्यटक और पर्यटकों और मछलियों के व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण स्थान बन जाएगा। यह योजना विभिन्न अंदाज़ से लागू की गई यहां पर निवेशकों के लिए कइ बड़े मौके हैं कारोबारी गतिविधियां यहां काफी तेज होंगी।

1352106 1476337666

यह द्वीप पूरे इलाके में खुशहाली की वजह बनेगा अल कसीर के नौजवानों को रोजगार के नए मौके हाथ आएंगे उस पर 80 मिलियन रियाल की लागत आई है द्वीप का क्षेत्रफल 1 लाख़ 20 हज़ार वर्ग मीटर बताया जा रहा है यह अल कतिफ़ बंदरगाह के पास ही स्थित है।

Advertisement

Saudi Arabia Inauguration of the largest fishing island

यहां 6,000 वर्ग मीटर के प्लॉट पर मछली बाजार स्थापित किया गया है रिटेल की दुकान खोली गई हैं थोक के कारोबार के लिए अलग से एक हिस्सा आवंटित कर दिया गया है। कारोबारी केंद्र के लिए जगह आवंटित की गई है। बर्फ का कारखाना यहां पर लगा दिया गया है। मछलियों को बेचने के लिए गोदाम और कोल्ड स्टोरेज की भी व्यवस्था कर दी गई है।

1352111 2127928272

क़तीफ कमिश्नरी में बड़ी मछली मंडी खत्म करके उसे मछलियों के द्वीप में ट्रांसफर कर दिया गया है यह खाड़ी के इलाके की महत्वपूर्ण मछली मार्केट होगी। यहां पर मछलियां बड़ी तादाद में पैदा होती हैं।

Advertisement