Connect with us

World

भारत समेत किसी भी देश से पिने के पानी के लिए सऊदी नहीं फैलाएगा हाथ पीने योग्य बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ प्लांट हुआ तैयार

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 09T144207.994

सऊदी अरब के द्वारा खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने वाले दुनिया के सबसे बड़े हुए प्लांट का उद्घाटन किया गया है। इससे सऊदी अरब में पानी के वितरण में बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

 

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के द्वारा पश्चिमी तट पर स्थित अल शकिक की एक बंदरगाह के पास खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने के हवाले से पहला तैरता हुआ प्लांट तैयार कर लिया गया है।

1352076 274101200

पर्यावरण मंत्रालय व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा देश के सभी इलाकों में पानी के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है

463336 1593576895

यह उनमें से एक है। जाजान के गवर्नर शहजादा मोहम्मद बिन नासिर ने नई योजनाओं का उद्घाटन पर्यावरण मंत्री के खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने वाले राष्ट्रीय संस्थान एस डब्ल्यू सी सी के गवर्नर अब्दुल्लाह बिन अब्दुल करीम की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया है।

Advertisement

 

नए प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ लाख वर्ग मीटर पानी हासिल किया जाएगा। एस डब्लू सी सी खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने के लिए तैरते हुए प्लांट को स्थापित करने की नीति पर अग्रसर हैं।

एस डब्ल्यू सी सी इस तरह के तीन प्लांट को स्थापित कर चुके हैं। अब्दुल्लाह अल अब्दुल करीम ने बताया कि हमें अपने योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार से असाधारण तौर पर मदद हासिल हो रही है।

Advertisement