सऊदी अरब के द्वारा खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने वाले दुनिया के सबसे बड़े हुए प्लांट का उद्घाटन किया गया है। इससे सऊदी अरब में पानी के वितरण में बड़ी सुविधा मिल जाएगी।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के द्वारा पश्चिमी तट पर स्थित अल शकिक की एक बंदरगाह के पास खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने के हवाले से पहला तैरता हुआ प्लांट तैयार कर लिया गया है।
पर्यावरण मंत्रालय व जल कृषि मंत्रालय के द्वारा देश के सभी इलाकों में पानी के वितरण को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया जा रहा है
यह उनमें से एक है। जाजान के गवर्नर शहजादा मोहम्मद बिन नासिर ने नई योजनाओं का उद्घाटन पर्यावरण मंत्री के खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने वाले राष्ट्रीय संस्थान एस डब्ल्यू सी सी के गवर्नर अब्दुल्लाह बिन अब्दुल करीम की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया है।
नए प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ लाख वर्ग मीटर पानी हासिल किया जाएगा। एस डब्लू सी सी खारे पानी को इस्तेमाल करने के काबिल बनाने के लिए तैरते हुए प्लांट को स्थापित करने की नीति पर अग्रसर हैं।
एस डब्ल्यू सी सी इस तरह के तीन प्लांट को स्थापित कर चुके हैं। अब्दुल्लाह अल अब्दुल करीम ने बताया कि हमें अपने योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार से असाधारण तौर पर मदद हासिल हो रही है।