Connect with us

World

बूस्टर डोज लगवाने वाले गुजर रहे हैं बुरी हालत से स्वास्थ्य मंत्रालय पर उठे सवाल

1352066 332120906

विभिन्न रोगों की कंसल्टेंट डॉक्टर हूरा अल ब्यात के द्वारा बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों के करो ना से ग्रसित होने के कारणों पर रोशनी डाली गयी है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम अल नसरा अल निहार के साथ बातचीत करते हुए अल ब्यात के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा इस बात को कुबूल किया गया है कि 2 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जिनकी हालत काफी नाजुक है बताई जा रही है यह दोनों ही बूस्टर डोज को ले चुके थे और इसके बावजूद कोरो नावाय रस के ह मले से बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं।

1352061 669090910
बूस्टर डोज को लगवाने के बावजूद कोरोना के गंभीर हमले से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर नागरिकों में इस बात की खलबली मच गई है इसका कारण यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बार-बार इस बात की पुष्टि की जा रही थी कि जो भी लोग कोरोना कि दोनों खुराक ले चुके होंगे वह वायरस का शिकार होने की स्थिति में गंभी र समस्या से पीड़ि त नहीं होंगे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बार-बार इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा था कि

Advertisement

23 bos 2

डोज़ को लगवाने वाले पहले तो कोरोना का शिकार ही नहीं होंगे और अगर किसी कारण से वह कोरोना का शिकार हो भी जाते हैं, इसकी चपेट में आ भी जाते हैं तो बहुत ही साधारण प्रभाव देखने को मिलेंगे।

 

डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि जो 2 नए मामले सामने आए हैं उनकी हालत बेहद गंभीर है और इसकी एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि उनका प्रतिरक्षा तंत्र बेहद कमजोर हो या फिर वह डायबिटीज हाई ब्लड प्रेशर या मोटापे के शिकार हो।

Advertisement