Connect with us

World

5 लाख से भरा बैग लेकर मुस्लिम बच्चा दौड़ता रहा ऑटो के पीछे ,ऐसी ईमानदारी के लिए मिला बड़ा इनाम

1116756 abdullhannan

कहते है न की बच्चे अल्लाह और भगवान करूप होते है आज के ज़माने में जहा ईमानदारी मुट्ठी भर रह गयी है वही इसका एक उदाहरण भारत के उत्तरप्रदेश जिले में देखने को मिला जहां एक 10 साल के मुसलमान बच्चे ने पैसों भरा बैग उसके मालिक को वापस करके एक बेहतरीन इंसान होने का नमूना पेश किया। जिसके तुतंत बाद ही वो बच्चा सोशल मीडिया पर प्रचलित होगया

एक न्यूज़ के अनुसार जब इस बच्चे को पैसे से भरा हुआ बैग मिला वहां उसका मालिक मौजूद नहीं था तो इस बच्चे ने फिर भी इस बैग को किसी तरह उसके मालिक तक पहुंचाया जिसके बाद इस बच्चे को हर तरफ प्रशंसा मिल रही है और बड़े बुधो सभी के द्वारा कार्य को सराहा जारहा है

Advertisement

10 वर्षीय अब्दुल हन्नान नाम के बच्चे को उसके मालिक को ₹500,000 लौटाने के बाद उसकी ईमानदारी के लिए प्रशंसा मिली है और इसके साथ ही उसे इनाम भी मिला है।

जब अब्दुल हन्नान ने देखा कि एक ऑटो-रिक्शा से एक बैग गिरा हुआ है, उसने तुरंत उस बैग को उठाया और उसका पीछा किया लेकिन ऑटो नहीं रुका वह ज़्यादा दूर भाग नहीं पाया जिसके चलते वो रुक गया।

बैग खोलने पर, उसने देखा की उसमे ₹500,000 (£5,000) नकद है। वह और उसकी मां उसी जगह पर पर इंतजार कर रहे थे जहां पैसे गिराए गए थे लेकिन कोई भी इसके लिए वापस नहीं आया जिसके बाद फिर एक घोषणा की गई और पैसा जल्द ही मालिक को वापस कर दिया गया।

Advertisement

उनकी ईमानदारी के इनाम के तौर पर उनके स्कूल ने उनकी एक साल की फीस माफ कर दी गयी और उसे ईमानदारी के लिए इनाम से भी नवाज़ा गया है।

Advertisement