Connect with us

World

श्रीलंका में लाखो की संख्या में लोगो का विरोध, राष्ट्रपति भवन को किया गया पूरी तरह से बंद

Anti government protest in Sri Lanka 2022

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में लाखो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरियर तोड़कर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धरना देने पहुंच गए

श्री लंका न्यूज़ के अनुसार शनिवार को कोलंबो में राष्ट्रपति भवन की घेराबंदी पूरी तरह से कर दिया गया है इस साल संकटग्रस्त देश में सरकार विरोधी सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से यह एक है।

Advertisement

वहां के स्थानीय टीवी चैनल न्यूज फर्स्ट के वीडियो फुटेज में कुछ प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के आवास पर श्रीलंकाई झंडे और हेलमेट लिए दिखाया गया है।

जो की धीमे धीमे उग्र होते दिखाई दिए गए है

1509701 1132359859

 

2.2 करोड़ लोगों के देश श्रीलंका में विदेशी मुद्रा की भारी कमी के कारण ईंधन, भोजन और दवाओं के आयात को गंभीर रूप से सीमित कर दिया गया है। यह 70 साल में सबसे खराब वित्तीय संकट है।

70 सालो में ऐसी संकट की घड़ी नहीं आयी थी देश की मुद्रा और आर्थिक संकट पूर्ण रूप से श्री लंका को घेर चूका है ऊपर से सरकार की हर रणनीति विफल होती जारही है

Advertisement

इन सब वजहों से देश के बहुत लोग देश तक छोड़ने वाले है वही गरीब और माध्यम वर्गी रोड पर उतर आये है

1509706 1881946235

कई लोग देश के आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति गोतबाया राजा पक्से को जिम्मेदार ठहराते हैं। मार्च से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

एक चश्मदीद ने रॉयटर्स को बताया कि हजारों लोग राष्ट्रपति विरोधी नारे लगाते हुए कोलंबो के सरकारी दफ्तरों के इलाके में घुसे, पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राजा पक्से के घर पहुंचे।

Advertisement