श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में लाखो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरियर तोड़कर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर धरना देने पहुंच गए
श्री लंका न्यूज़ के अनुसार शनिवार को कोलंबो में राष्ट्रपति भवन की घेराबंदी पूरी तरह से कर दिया गया है इस साल संकटग्रस्त देश में सरकार विरोधी सबसे बड़े विरोध प्रदर्शनों में से यह एक है।
वहां के स्थानीय टीवी चैनल न्यूज फर्स्ट के वीडियो फुटेज में कुछ प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति के आवास पर श्रीलंकाई झंडे और हेलमेट लिए दिखाया गया है।
जो की धीमे धीमे उग्र होते दिखाई दिए गए है
2.2 करोड़ लोगों के देश श्रीलंका में विदेशी मुद्रा की भारी कमी के कारण ईंधन, भोजन और दवाओं के आयात को गंभीर रूप से सीमित कर दिया गया है। यह 70 साल में सबसे खराब वित्तीय संकट है।
70 सालो में ऐसी संकट की घड़ी नहीं आयी थी देश की मुद्रा और आर्थिक संकट पूर्ण रूप से श्री लंका को घेर चूका है ऊपर से सरकार की हर रणनीति विफल होती जारही है
इन सब वजहों से देश के बहुत लोग देश तक छोड़ने वाले है वही गरीब और माध्यम वर्गी रोड पर उतर आये है
कई लोग देश के आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति गोतबाया राजा पक्से को जिम्मेदार ठहराते हैं। मार्च से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
एक चश्मदीद ने रॉयटर्स को बताया कि हजारों लोग राष्ट्रपति विरोधी नारे लगाते हुए कोलंबो के सरकारी दफ्तरों के इलाके में घुसे, पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर राजा पक्से के घर पहुंचे।