Connect with us

World

लकड़ी जलाकर खाना पकाने के युग में लौटे श्रीलंकाई नागरिक, ‘कोई विकल्प नहीं बचा

1507096 2083228587

अपने इतहास के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के पास दवा से लेकर गैस तक हर चीज की कमी है। लोगो में भी अराजकता का माहौल फैलता ही जारहा है कभी अपेक्षाकृत संपन्न माने जाने वाले देश शिर लंका में , नागरिक अब लकड़ी जलाकर खाना पकाने के युग में लौट रहे हैं।

लोगो के पास अपनी जरूरत के सामने के लिए कुछ नहीं बचा लोग देश छोड़ने तक की नौबत आगयी है कहने लगे है

Advertisement

एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक 22 करोड़ की आबादी वाले देश में ज्यादातर लोगों के घरों में गैस खत्म हो गई है, वहीं जहां उपलब्ध है वहां इसकी कीमत में तेजी से इजाफा हुआ है.जिसके वजह से गरीब अब उसे वहन करने में असमर्थ है

कुछ श्रीलंकाई लोगों ने खाना पकाने के लिए मिट्टी का तेल खरीदा है, लेकिन सरकार के पास पेट्रोलियम उत्पादों के आयात के लिए मिट्टी का तेल नहीं है।1507041 1128279408 1

बिजली के कुकर लेने वालों को भी झटका लगा है क्योंकि श्रीलंका सरकार के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति तक देने में सरकार असमर्थ है

बिजली संयंत्र गैस और भट्टी के तेल पर चलते हैं, और वैश्विक ऊर्जा संकट ने श्रीलंका को पहले ही आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, उन्हें वहन करने में असमर्थ बना दिया है।

Advertisement

426526 5454636 updates

ईंधन आयात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी वास्तव में श्रीलंका सरकार की सबसे बड़ी समस्या है, जिसकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित थी और जो कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित थी।

 

 

Advertisement