Connect with us

World

हुन्ज़ा वैली में दूल्हा एक खास अंदाज में ले गया अपनी दुल्हन को, हर तरफ हो रही तारीफ़

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T114121.819

किसी की भी ज़िन्दगी में एक बेहद अहम मौका होता है औऱ हर व्यक्ति की चाहत यही रहती है कि उसकी शादी उसकी ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा यादगार दिन बन जाता है।

a0a33a354e365cf3026fd48fa749268f

शादी और उससे जुड़ी हुई रस्मे पाकिस्तान के हर हिस्से में विभिन्न शक्ल होती है लेकिन पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर आने वाली वीडियो में हमने दूल्हा और दुल्हन को ट्रैक्टर पर जाते हुए देखा तो कहीं बारात के बाद दुल्हन खुद ही गाड़ी चलाकर दूल्हे को लेते हुए ससुराल जा रही थी।

Advertisement

56d36c2830a9b

ऐसी ही एक और शादी गिलगिट बल्टिस्तान के इलाके हुन्ज़ा में हुई है जहाँ पर दुल्हा और दुल्हन किसी गाड़ी का इस्तेमाल किये बगैर याक पर सवार हुए दिखाई पड़े हैं।

1361023 image 1490043215

बड़े-बड़े सिंह वाले आप पर सवार लाल रंग का जोड़ा पहने हुए हैं दुल्हन पहाड़ी इलाकों में बारात के साथ वापस अपने ससुराल जा रही थी और उनके पीछे पीछे उनका दूल्हा पारंपरिक सफेद परिधान और टोपी पहने हुए हैं या पर सवार उनके पीछे चल रहा था।

e502e889c09eb30a80fdf71df6308016

या पर सवार होकर दूल्हा और दुल्हन शायद गिलगित बालटिस्तान से बाहर बैठे लोगों के लिए एक अनोखी खबर बन गए लेकिन दूल्हा शौकत अली बताते हैं कि यह कोई अनोखा आईडिया नहीं था उन्होंने बताया कि वह इस इलाके में एक सिपाही हैं और इस वक्त गिलगित बालटिस्तान में पुलिस में तैनात हैं।

Advertisement

6d5bae0192674bcfb2778dbc079cdc37

अपनी शादी के बारे में उन्होंने और दूल्हे के साथ बात करते हो बताया कि यह कोई अनोखी चीज नहीं बल्कि यह तो हुन्ज़ा का कल्चर है दुल्हन को घर ले जाने के लिए याक का चुनाव करने पर उन्होंने कहा कि हमारी नई नस्ल अपने कल्चर को भूल चुकी है याक का इस्तेमाल नई नस्ल को याद दिलाना था कि हमारी पुरानी नस्ल घोड़ों और याक पर बारात लेकर जाया करते थे।

mqdefault

याक पर बरात ले जाने की शौकत के पास एक और वजह पाकिस्तान में बढ़ती हुई महंगाई भी है। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसलिए भी उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए याक का इस्तेमाल किया है।

 

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बीवी गाड़ी छोड़कर याक पर सवार होने पर फौरन तैयार हो गई थी तो उन्होंने बताया कि वह काफी हिचकीचाह रही थी लेकिन हमने उनसे बात की और कहा कि अगर यह जरा भी बिदका तो हम देख लेंगे।

Advertisement