Connect with us

World

सॉफ्टवेयर में खराबी आने के बाद टेस्ला के द्वारा 12000 गाड़ियों को मंगवाया गया वापस

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T115708.700

अमेरिका की कार निर्माण कंपनी टेस्ला साल 2017 से बेची गई गाड़ियों के कम्युनिकेशन सिस्टम में खराबी की वजह से तकरीबन 12000 गाड़ियां वापस मंगवा रही है।

AP Tesla.DMV .review scaled 1

 

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक नेशनल हाईवे ट्रेफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा बताया गया है कि गाड़ियों में मौजूद सिस्टम की वजह से गाड़ी के टकराने की अप्रत्याशित रूप से इमरजेंसी ब्रेक लग सकती है।

Teslas Stock Hits Two And Half Year Low As Analysts Continue Downgrading The Company 1150569888

टेस्ला के द्वारा बताया गया है कि 23 अक्टूबर को sx3 और वाई मॉडल की 11704 गाड़ियों में सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद सभी गाड़ियों को वापस मंगवाने का फैसला कर लिया गया है।

Advertisement
1275851 936394719

 

गाड़ियों का सॉफ्टवेयर सीमित वर्जन से 10.3 एफ एस डी में अपडेट हुआ था एस एफ डी सिस्टम दरअसल स्वचालित ड्राइविंग की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत गाड़ी को चलाने के कुछ फंक्शन खुद-ब-खुद गतिशील हो जाते हैं।

ezgif.com gif maker 84
गाड़ियों के सुरक्षा मानकों की जांच पड़ताल करने वाले अमेरिकी संस्थान एनएचटीएसए का कहना है कि इमरजेंसी ब्रेक के अचानक हरकत में आ जाने की शिकायत हासिल होने के बाद टकला के द्वारा इंस्टॉल किए गए एफएसडी 10.3 सॉफ्टवेयर अपडेट हटा दिया गया था और प्रभावी गाड़ियों में 10.3.1 वर्जन इंस्टॉल किया गया था।