अमेरिका की कार निर्माण कंपनी टेस्ला साल 2017 से बेची गई गाड़ियों के कम्युनिकेशन सिस्टम में खराबी की वजह से तकरीबन 12000 गाड़ियां वापस मंगवा रही है।
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक नेशनल हाईवे ट्रेफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा बताया गया है कि गाड़ियों में मौजूद सिस्टम की वजह से गाड़ी के टकराने की अप्रत्याशित रूप से इमरजेंसी ब्रेक लग सकती है।
टेस्ला के द्वारा बताया गया है कि 23 अक्टूबर को sx3 और वाई मॉडल की 11704 गाड़ियों में सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद सभी गाड़ियों को वापस मंगवाने का फैसला कर लिया गया है।
गाड़ियों का सॉफ्टवेयर सीमित वर्जन से 10.3 एफ एस डी में अपडेट हुआ था एस एफ डी सिस्टम दरअसल स्वचालित ड्राइविंग की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत गाड़ी को चलाने के कुछ फंक्शन खुद-ब-खुद गतिशील हो जाते हैं।
गाड़ियों के सुरक्षा मानकों की जांच पड़ताल करने वाले अमेरिकी संस्थान एनएचटीएसए का कहना है कि इमरजेंसी ब्रेक के अचानक हरकत में आ जाने की शिकायत हासिल होने के बाद टकला के द्वारा इंस्टॉल किए गए एफएसडी 10.3 सॉफ्टवेयर अपडेट हटा दिया गया था और प्रभावी गाड़ियों में 10.3.1 वर्जन इंस्टॉल किया गया था।