Connect with us

World

दुनिया में कोरोनावायरस कब और किस तरह से खत्म होगा ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T120823.979

कोरोनावायरस के विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया है कि महामारी से निकलने में सबसे पहले वह देश कामयाब रहेंगे जहां पर वैक्सिनेटेड लोगों की तादाद ज्यादा से ज्यादा होगी और जहां पर कोरोनावायरस से प्रभावित होने वाले लोगों में कुदरती तौर पर से लड़ने की शक्ति पैदा हो चुकी होगी।

000 9qr8zc

 

ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के द्वारा दर्जनों से ज्यादा विशेषज्ञ कोरोनावायरस इंटरव्यू किए हैं जिन्होंने इस उम्मीद को जाहिर किया है कि अमेरिका ब्रिटेन पुर्तगाल और इंडिया जैसे देश में कोरोनावायरस सबसे पहले खत्म हो सकता है हालांकि उन्होंने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि सारस कोविद 2 के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है जो कि लगातार परिवर्तित हो रहा है और बिना वैक्सीन के लोगों में फैलता ही जा रहा है।

1277371 1419028757

 

लंदन के इंपीरियल कॉलेज के मुताबिक ब्रिटेन में आने वाले 2 से 5 साल के बीच ज्यादा मौत सांस की बीमारी की वजह से होगी। हालांकि स्वास्थ्य सिस्टम पर बोझ नहीं पड़ेगा और ना ही सामाजिक दूरी की पाबंदी की जरूरत पड़ेगी।

000 9qw9k9

 

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस आखिर में खसरे की तरह एक बीमारी बन जाएगा जो कि उन आबादियों में फैलेगा जहां पर वैक्सीनेटेड लोग नहीं होंगे।

Advertisement