कोरोनावायरस के विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया है कि महामारी से निकलने में सबसे पहले वह देश कामयाब रहेंगे जहां पर वैक्सिनेटेड लोगों की तादाद ज्यादा से ज्यादा होगी और जहां पर कोरोनावायरस से प्रभावित होने वाले लोगों में कुदरती तौर पर से लड़ने की शक्ति पैदा हो चुकी होगी।
ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के द्वारा दर्जनों से ज्यादा विशेषज्ञ कोरोनावायरस इंटरव्यू किए हैं जिन्होंने इस उम्मीद को जाहिर किया है कि अमेरिका ब्रिटेन पुर्तगाल और इंडिया जैसे देश में कोरोनावायरस सबसे पहले खत्म हो सकता है हालांकि उन्होंने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि सारस कोविद 2 के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है जो कि लगातार परिवर्तित हो रहा है और बिना वैक्सीन के लोगों में फैलता ही जा रहा है।
लंदन के इंपीरियल कॉलेज के मुताबिक ब्रिटेन में आने वाले 2 से 5 साल के बीच ज्यादा मौत सांस की बीमारी की वजह से होगी। हालांकि स्वास्थ्य सिस्टम पर बोझ नहीं पड़ेगा और ना ही सामाजिक दूरी की पाबंदी की जरूरत पड़ेगी।
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस आखिर में खसरे की तरह एक बीमारी बन जाएगा जो कि उन आबादियों में फैलेगा जहां पर वैक्सीनेटेड लोग नहीं होंगे।