ब्रिटेन में रह रही नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई ने असर मलिक नाम के एक पाकिस्तानी नौजवान के साथ निकाह कर लिया है।
मंगलवार के दिन ट्विटर पर एक तस्वीर जारी की गई थी जिसमे मलाला यूसुफजई निकाह के दौरान और उसके बाद अपने शहर के साथ देखी गइ हैं ट्विटर पर अपने निकाह की खबर को शेयर करते हुए मलाला यूसुफजई ने लिखा है कि आज मेरी जिंदगी का एक बेहद अहम दिन है असर और मैं जिंदगी भर के लिए साथ हो चुके हैं हमने अपने परिवार के साथ मिलकर बर्किंघम में निकाह का एक छोटा सा आयोजन किया गया है।
फ्यूचर के सफर को एक साथ तय करने की उम्मीद और इस के हवाले से अपने एहसास को बयान करते हुए मलाला ने अपने और अपने शौहर और आने वाली बेहतर जिंदगी के लिए लोगों से दुआओं की दरख्वास्त की है।
मलाला के पति असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जनरल मैनेजर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पद पर काम करते हैं।
मलाला यूसुफजई की तरफ से निकाह की खबर को शेयर करने पर विभिन्न क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों ने इस खूबसूरत जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं और एक खुशी भरे भविष्य की दुआ की है।
असर मलिक लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के ग्रेजुएट है उन्होंने 2 साल पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में नौकरी की। वह पीएसएल के फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान से भी बतौर जनरल मैनेजर ऑपरेशन से संबंधित रह चुके हैं।