अफगानिस्तान में अमेरिका की फौज और सरकारी अधिकारियों पर हम’ला और कत्ल करने की कोशिश करने के इल्ज़ाम में अमेरिका के अदालत के तरफ से 86 साल की कै’द की स’जा पाने वाली डॉक्टर आफिया सिद्दीकी की बहन डॉक्टर फोजिया सिद्दीकी का इस सम्बंध में यह कहना है कि अमेरिका की रियासत टेक्सास में एक यहूदी इबादत में विभिन्न लोगों को निशाना बनाने वाले शख्स का उनके परिवार से कोई भी लेना देना नहीं है।
उर्दू न्यूज़ की खबरों के मुताबिक डॉ फोजिया सिद्दीकी ने इस हमले में अपने भाई के शामिल होने की सूचना को झूठा करार दिया है और इसे बेबुनियाद बताया है इसी तरह से मासूमों को गुनाहगार दिखाया जाता है और इसीलिए मासूम आफ़िया आज भी कै’द की स’जा काट रही है।
उन्होंने इस हम’ले में अपने भाई के शामिल होने की अमेरिकी मीडिया पर चलने वाली सूचनाओं के संबंध में कहा कि है यह एक और मिसाल है कि कैसे अमेरिका की मीडिया और सोशल मीडिया बिना किसी सबूत के लोगों पर इल्जाम लगा देते हैं खासतौर से तब जब कोई व्यक्ति काला हो या फिर वह मुसलमान हो।
गौरतलब है कि अमेरिका की रियासत टेक्सास के शहर कॉलेवल में एक यहूदी इबादत गाह के अंदर विभिन्न लोगों को निशाना बनाने की घट’ना अमेरिका के स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की सुबह घटी थी।
हमलावरों की तरफ से डॉक्टर आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की गई थी अमेरिकी चैनल और सोशल मीडिया पर हमलावर को डॉक्टर आफिया का वास्तविक भाई बताया जा रहा था जिसके बाद उनके भाई के वकील की तरफ से एक बयान भी सामने आया था।