Connect with us

World

डॉक्टर फौज़िया सिद्दीकी: यहूदी इबादतगाह की घट’ना से भाई का कोई भी संबंध नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 100

अफगानिस्तान में अमेरिका की फौज और सरकारी अधिकारियों पर हम’ला और कत्ल करने की कोशिश करने के इल्ज़ाम में अमेरिका के अदालत के तरफ से 86 साल की कै’द की स’जा पाने वाली डॉक्टर आफिया सिद्दीकी की बहन डॉक्टर फोजिया सिद्दीकी का इस सम्बंध में यह कहना है कि अमेरिका की रियासत टेक्सास में एक यहूदी इबादत में विभिन्न लोगों को निशाना बनाने वाले शख्स का उनके परिवार से कोई भी लेना देना नहीं है।

01 15 2022 Aafia 2048x1139 1

उर्दू न्यूज़ की खबरों के मुताबिक डॉ फोजिया सिद्दीकी ने इस हमले में अपने भाई के शामिल होने की सूचना को झूठा करार दिया है और इसे बेबुनियाद बताया है इसी तरह से मासूमों को गुनाहगार दिखाया जाता है और इसीलिए मासूम आफ़िया आज भी कै’द की स’जा काट रही है।

Advertisement

 

उन्होंने इस हम’ले में अपने भाई के शामिल होने की अमेरिकी मीडिया पर चलने वाली सूचनाओं के संबंध में कहा कि है यह एक और मिसाल है कि कैसे अमेरिका की मीडिया और सोशल मीडिया बिना किसी सबूत के लोगों पर इल्जाम लगा देते हैं खासतौर से तब जब कोई व्यक्ति काला हो या फिर वह मुसलमान हो।

AP80010118528 1 e1642280495550

गौरतलब है कि अमेरिका की रियासत टेक्सास के शहर कॉलेवल में एक यहूदी इबादत गाह के अंदर विभिन्न लोगों को निशाना बनाने की घट’ना अमेरिका के स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार की सुबह घटी थी।

Advertisement

हमलावरों की तरफ से डॉक्टर आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की गई थी अमेरिकी चैनल और सोशल मीडिया पर हमलावर को डॉक्टर आफिया का वास्तविक भाई बताया जा रहा था जिसके बाद उनके भाई के वकील की तरफ से एक बयान भी सामने आया था।

Advertisement