Connect with us

World

कोक स्टूडियो सीजन 14 की पहली वीडियो आबिदा और नसीबो लाल की “तू झूम” देख नम हुई आंखें

1344826 1930011423 1

कोक स्टूडियो के द्वारा अपने 14वें सीजन की शुरुआत कर दी गई है। जाने-माने सूफी सिंगर आबिदा परवीन और पंजाबी गानों से लोकप्रियता हासिल करने वाली सिंगर नसीबो लाल के गाए हुए गाने “तू झूम” से कोक स्टूडियो के 14 सीजन की शुरुआत की गई है और देखते-देखते गाने उन्हें सुनने वाले को अपने जादू में घेर लिया है।

आबिदा परवीन का कहना है कि ज़ुल्फी ने एक बहुत ही अलग प्रकार का गाना तैयार किया है जबकि नसीबो लाल का कहना है कि वह दूसरी बार एक अलग अंदाज में कोक स्टूडियो में वापस पहुंचीं हैं तू झूम को म्यूजिक देने वाले जुल्फिकार जब्बार खान अल रउफ जुलफी है जो कि रोहैल हयात की जगह पिछले साल कोक स्टूडियो से बतौर प्रड्यूसर जुड़े हुए हैं ज़ुल्फ़ी का कहना है कि मैं हमेशा से ही हैरत भरे तत्व कोक स्टूडियो में पेश करते देखना चाहता हूं।

एसोसिएट प्रोड्यूसर अब्दुल्लाह सिद्दीकी का कहना है कि यह गाना पारंपरिक आवाजों का एक बेहतरीन संगम है जब आबिदा परवीन स्टूडियो में पहुंची तो उन्होंने नसीबो लाल को खड़ा होने से मना कर दिया हालांकि नसीबो लाल यह कहते हुए खड़ी हो गई कि मुझे अच्छा नहीं लगता फिर वह उन से गले मिले हाथ मिलाया और उनके घुटने को भी छुआ था।

Advertisement

Advertisement

लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि क्या शानदार शुरुआत है दो शानदार सिंगर एक साथ क्या खूबसूरत जोड़ी है। वही प्रशंसकों ने इन दोनों बेहतरीन सिंगर की मुलाकात की वीडियो को भी शेयर करते हुए भी लिखा “जब 2 लेजेंड मिलते हैं।”

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी इस बात की कि आबिदा परवीन और नसीबो लाल कभी एक साथ नजर आएंगी वही एक और वीडियो शेयर की गई जिसमें प्रोड्यूसर जुल्फी को रोते हुए देखा गया। कोक स्टूडियो सीजन 14 के पहले वीडियो को देखने के बाद जुल्फ़ी अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें छलक पड़ी।

Advertisement