Connect with us

World

देश के इन इलाके में इस दिन होगी तेज़ बर्फबारी

1322236 638799879

सऊदी अरब में मौसम विभाग के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा इस बात की उम्मीद जाहिर की गई है कि सोमवार के दिन तबुक के अल्वज़ पहाड़ पर बर्फबारी होने वाली है आपको बता दें कि तबुक देश के उत्तर में स्थित है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के साथ बात करते हुए राष्ट्रीय केंद्र के अनुभवी अकील अल अकील ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि सोमवार के दिन तबुक के जबल अलवज़ पहाड़ पर अच्छी खासी बर्फबारी होने वाली है।

 

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र के द्वारा इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को मक्का मुकर्रमा, मदीना मुनव्वरा, रियाद, हायल, कसीम और उत्तरी सीमा के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और इसके साथ ही गलत चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद भी की जा रही है।

Advertisement

 

बारिश का यह सिलसिला पूर्वी इलाके के उत्तरी इलाके जात तक फैल जाएगा जबकि धूल भरी हवाओं के चलने की भी उम्मीद की जा रही है धूल भरी हवाओं के चलने की वजह से अल शिरकिया रियाद, और अन्य इलाकों में दृष्टि धुंधली पड़ सकती है।

Advertisement