सऊदी अरब में मौसम विभाग के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा इस बात की उम्मीद जाहिर की गई है कि सोमवार के दिन तबुक के अल्वज़ पहाड़ पर बर्फबारी होने वाली है आपको बता दें कि तबुक देश के उत्तर में स्थित है।
सऊदी अरब के अल अख़बरिया चैनल के साथ बात करते हुए राष्ट्रीय केंद्र के अनुभवी अकील अल अकील ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि सोमवार के दिन तबुक के जबल अलवज़ पहाड़ पर अच्छी खासी बर्फबारी होने वाली है।
सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र के द्वारा इस बात की उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को मक्का मुकर्रमा, मदीना मुनव्वरा, रियाद, हायल, कसीम और उत्तरी सीमा के कई इलाकों में तेज हवा चलेगी और इसके साथ ही गलत चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद भी की जा रही है।
बारिश का यह सिलसिला पूर्वी इलाके के उत्तरी इलाके जात तक फैल जाएगा जबकि धूल भरी हवाओं के चलने की भी उम्मीद की जा रही है धूल भरी हवाओं के चलने की वजह से अल शिरकिया रियाद, और अन्य इलाकों में दृष्टि धुंधली पड़ सकती है।