अमेरिका के फिल्म निर्माता और पत्रकार दीना आमिर ने रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म समारोह के दौरान अपनी एक फिल्म “यू रिज़ेम्बल मी” की स्क्रीन पर प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए कहा कि खास तौर पर यहां अपनी फ़िल्म के लिए आना फिल्म के लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फिल्म निर्माता दीना आमिर का कहना है कि जद्दा में आयोजित किए जाने वाले रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होते हुए अपनी फिल्म के लिए एवार्ड जीता है।
उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म में एक नेक मुसलमान औरत के किरदार को उजागर किया गया है इसमें एक औरत का मकसद उसके मज़हब की खूबसूरती है और मजहब के नाम पर किए जाने वाले काम का उसके खूबसूरत ईमान से कोई संबंध नहीं है।
मिस्र की फिल्म निर्माता दीना आमिर का कहना है कि मैंने फिल्म को बनाते हुए यह महसूस किया है कि रेड सी फिल्म फेस्टिवल अपनाने के लिए कोई भी और जगह नहीं हो सकती है।
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का अरब प्रीमियर विनस फिल्म फेस्टिवल में उसके वर्ल्ड प्रीमियर के बाद किया गया है और ब्राजील जर्मनी और स्पेन के साथ-साथ कई अन्य इंटरनेशनल इवेंट में इसकी प्रदर्शनी की गई है जहां पर फिल्म को चार अन्य अवार्ड हासिल हुए हैं।
फ़िल्म डायरेक्टर और संयुक्त टीम ने बताया कि यह फिल्म एक युवा महिला हुस्ना की सच्ची कहानियां से प्रभावित होकर बनाई गई है। उस महिला को नवंबर 2015 पेरिस में होने वाले आतंकवादी हमले के बाद यूरोप की पहली सुसाइड बॉमबर महिला के तौर पर के तौर पर नामित किया गया था।