Connect with us

World

अमेरिकी : “रेड सी फ़िल्म फेस्टिवल हमारे लिए सम्मान की बात”

081 AFPS16266

अमेरिका के फिल्म निर्माता और पत्रकार दीना आमिर ने रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म समारोह के दौरान अपनी एक फिल्म “यू रिज़ेम्बल मी” की स्क्रीन पर प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए कहा कि खास तौर पर यहां अपनी फ़िल्म के लिए आना फिल्म के लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है।

081 AFPS16301 1

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फिल्म निर्माता दीना आमिर का कहना है कि जद्दा में आयोजित किए जाने वाले रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होते हुए अपनी फिल्म के लिए एवार्ड जीता है।

1322126 1561934004

उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म में एक नेक मुसलमान औरत के किरदार को उजागर किया गया है इसमें एक औरत का मकसद उसके मज़हब की खूबसूरती है और मजहब के नाम पर किए जाने वाले काम का उसके खूबसूरत ईमान से कोई संबंध नहीं है।

मिस्र की फिल्म निर्माता दीना आमिर का कहना है कि मैंने फिल्म को बनाते हुए यह महसूस किया है कि रेड सी फिल्म फेस्टिवल अपनाने के लिए कोई भी और जगह नहीं हो सकती है।

Advertisement

 

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का अरब प्रीमियर विनस फिल्म फेस्टिवल में उसके वर्ल्ड प्रीमियर के बाद किया गया है और ब्राजील जर्मनी और स्पेन के साथ-साथ कई अन्य इंटरनेशनल इवेंट में इसकी प्रदर्शनी की गई है जहां पर फिल्म को चार अन्य अवार्ड हासिल हुए हैं।

1 you resemble me still h 2021

 

Advertisement

फ़िल्म डायरेक्टर और संयुक्त टीम ने बताया कि यह फिल्म एक युवा महिला हुस्ना की सच्ची कहानियां से प्रभावित होकर बनाई गई है। उस महिला को नवंबर 2015 पेरिस में होने वाले आतंकवादी हमले के बाद यूरोप की पहली सुसाइड बॉमबर महिला के तौर पर के तौर पर नामित किया गया था।

Advertisement