Connect with us

World

किसी ने कहा अल्लाह का खौफ तो किसी ने जीजस का काम नील नदी का रंग अचानक बदलने से नागरिकों में छाया खौफ़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 04T130017.863

मिस्र में नील दरिया का रँग पीला पड़ने से यहां पर रहने वाले लोगों में काफी डर फैल गया है। मिस्र की वेबसाइट मिस्रावी की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन पीने के पानी का अकेला ज़रिया नील नदी के रंग में परिवर्तन देखने को मिला है।

 

Advertisement

मिस्र के जल और कृषि मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने यहाँ पर रहने वाले नागरिकों को नील नदी के पानी के रंग में परिवर्तन होने के कारण का विवरण देते हुए कहा है कि यह सैलाब के आने की वजह से हुआ है।

ezgif.com gif maker 76

उन्होंने कहा है कि पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश होती जा रही है। बारिश के होने की वजह से सैलाब के रेले नदी में छोड़े गए हैं। उन्होंने बताया है कि सैलाब के पानी में बड़ी मात्रा में मिट्टी और रेत शामिल हो जाती है।

ezgif.com gif maker 75

जिसकी वजह से नदी का पानी मटमैला हो जाता है और यही हुआ भी है उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि नदी के रंग में परिवर्तन की वजह से पानी की गुणवत्ता में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

Advertisement

1382926 1328630014

नील नदी का पानी आज भी बहुत गुणवत्ता भरा है और पीने और कृषि करने के लिए बहुत ही उपयुक्त माना जाता है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में नील नदी का पानी बिल्कुल पहले की तरह ही अपने असली स्थिति में वापस आ जाएगा। बस थोड़े से समय की जरूरत है और फिर सब कुछ पहले जैसा होगा

Advertisement