Connect with us

World

भारत समेत सभी देश चौकन्ने युद्ध विमानों को किया गया हाई अलर्ट

ezgif.com gif maker 74

रूस के यूक्रेन पर हम,ला करने के बाद नेटो के द्वारा अपने मित्र देशों की सर जमीन की रक्षा के लिए अपने फौजी कमांडर की तैयारियों में भरपूर तेजी लाने के लिए कहा गया है।

 

Advertisement

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक नैटो ने सैकड़ों जंगी विमानों और समुद्री जहाजों को अलर्ट कर दिया है इसके अलावा पूर्वी यूरोप में फौजियों की तादाद को भी बढाने की बात कही है।

गुरुवार के दिन नैटो के सेक्रेटरी जनरल जेम्स स्टोल्टनबर्ग ने बताया कि उन्होंने गुरुवार के दिन 30 देशों के मित्र देशों का वर्चुअल बैठक कराया गया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। इनके साथ स्वीडन फिनलैंड और यूरोपीय यूनियन के संस्थान के नेता भी शामिल होंगे।

 

Advertisement

1384401 606832220

 

गुरुवार के दिन रूस के द्वारा यूक्रेन पर भूमि हवाई और समुद्री रास्ते से हम, ला किया गया है। उस ने वर्ल्ड वॉर 2 के बाद किसी रियासत की तरफ से यूरोप के एक रियासत पर सबसे बड़े हमले के हवाले से पश्चिम के सबसे बड़े खतरों की पुष्टि की है।

 

Advertisement

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे वहां की शांति भंग हो चुकी है और रूस इतिहास को दोबारा से लिखने के लिए ताकत को इस्तेमाल कर रहा है और यूक्रेन को इसका आजाद और सशक्त रास्ता देने से इंकार कर रहा है।

1384656 491808433

नेटो रोम बुलगारीया और मुमकिन तौर पर हंगरी और सिलोवाकिया में लड़ाका झूमर यूनिट बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। जो कि बाल्टिक राज्य और पोलैंड में पहले से ही मौजूद हैं।

Advertisement