रूस के यूक्रेन पर हम,ला करने के बाद नेटो के द्वारा अपने मित्र देशों की सर जमीन की रक्षा के लिए अपने फौजी कमांडर की तैयारियों में भरपूर तेजी लाने के लिए कहा गया है।
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक नैटो ने सैकड़ों जंगी विमानों और समुद्री जहाजों को अलर्ट कर दिया है इसके अलावा पूर्वी यूरोप में फौजियों की तादाद को भी बढाने की बात कही है।
गुरुवार के दिन नैटो के सेक्रेटरी जनरल जेम्स स्टोल्टनबर्ग ने बताया कि उन्होंने गुरुवार के दिन 30 देशों के मित्र देशों का वर्चुअल बैठक कराया गया है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। इनके साथ स्वीडन फिनलैंड और यूरोपीय यूनियन के संस्थान के नेता भी शामिल होंगे।
गुरुवार के दिन रूस के द्वारा यूक्रेन पर भूमि हवाई और समुद्री रास्ते से हम, ला किया गया है। उस ने वर्ल्ड वॉर 2 के बाद किसी रियासत की तरफ से यूरोप के एक रियासत पर सबसे बड़े हमले के हवाले से पश्चिम के सबसे बड़े खतरों की पुष्टि की है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे वहां की शांति भंग हो चुकी है और रूस इतिहास को दोबारा से लिखने के लिए ताकत को इस्तेमाल कर रहा है और यूक्रेन को इसका आजाद और सशक्त रास्ता देने से इंकार कर रहा है।
नेटो रोम बुलगारीया और मुमकिन तौर पर हंगरी और सिलोवाकिया में लड़ाका झूमर यूनिट बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। जो कि बाल्टिक राज्य और पोलैंड में पहले से ही मौजूद हैं।