सऊदी अरब में गुरुवार के दिन से सर्दी की लहर की शुरुआत हो चुकी है जिसके कारण उत्तरी इलाकों में तापमान माइनस जब के अन्य इलाकों में तेज सर्दी शुरू हो चुकी है। सऊदी रविवार तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल अजीज अल हुसैनी ने बताया है कि कुतुबी शीत लहर ने सीरिया के विभिन्न इलाकों को अपनी लपेट में ले रखा है और गुरुवार के दिन से इसका रूप सऊदी अरब के उत्तरी इलाकों की तरफ हो चुका है।
शीतलहर के कारण उत्तरी इलाकों में ज्यादातर अल्कान की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जबकि पूर्वी और मध्य पूर्व के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी करते हुए बताया गया कि पूर्वी यूरोप से आने वाली शीत लहर से उत्तरी इलाके काफी ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। जबकि आने वाले दिन इसका रुख मध्य इलाकों की तरफ होने वाला है।
अल जूफ, तबूक, उत्तरी सीमा, हाईल, कसीम, हफर अल बातिन, औऱ मदीना मुनव्वरा में तापमान में काफी हद तक कमी महसूस की गई है। उत्तरी इलाकों में फ़ज़र के वक्त पानी जम जाएगा जबकि इस लहर से सऊदी अरब का एक विस्तृत क्षेत्रफल मुतासिर होगा।