Connect with us

World

अरब वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक -भारत से भी ज्यादा सऊदी में सर्दी हो जाएगी इतनी भयंकर पाइप में पानी तक जम जाएगा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 12T112344.308

सऊदी अरब में गुरुवार के दिन से सर्दी की लहर की शुरुआत हो चुकी है जिसके कारण उत्तरी इलाकों में तापमान माइनस जब के अन्य इलाकों में तेज सर्दी शुरू हो चुकी है। सऊदी  रविवार तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

1355621 1940797124

 

Advertisement

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल अजीज अल हुसैनी ने बताया है कि कुतुबी शीत लहर ने सीरिया के विभिन्न इलाकों को अपनी लपेट में ले रखा है और गुरुवार के दिन से इसका रूप सऊदी अरब के उत्तरी इलाकों की तरफ हो चुका है।

016a6946941092068e1b57fe2374a111 1 1062398 1639895140

शीतलहर के कारण उत्तरी इलाकों में ज्यादातर अल्कान की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जबकि पूर्वी और मध्य पूर्व के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा भविष्यवाणी करते हुए बताया गया कि पूर्वी यूरोप से आने वाली शीत लहर से उत्तरी इलाके काफी ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। जबकि आने वाले दिन इसका रुख मध्य इलाकों की तरफ होने वाला है।

1355626 1945201563

अल जूफ, तबूक, उत्तरी सीमा, हाईल, कसीम, हफर अल बातिन, औऱ मदीना मुनव्वरा में तापमान में काफी हद तक कमी महसूस की गई है। उत्तरी इलाकों में फ़ज़र के वक्त पानी जम जाएगा जबकि इस लहर से सऊदी अरब का एक विस्तृत क्षेत्रफल मुतासिर होगा।

Advertisement