Connect with us

World

मस्जिद ए नबवी में रोज़ा शरीफ परमिट में परिवर्तन मुमकिन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 12T132935.541

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद-ए-नबवी रोजा शरीफ नबी ए करीम के हुजरे के दरमियान का हिस्सा में नमाज के लिए परमिट समय शुरू होने से 4 घंटे पहले तक रद्द कराया जा सकता है।

1355186 1261193347

 

Advertisement

यह काम एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से किया जाएगा पहले परमिट के समय सीमा के खत्म होने के बाद नया परमिट जारी कराना मुमकिन हो सकेगा ।

अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जहां तक परमिट के समय में परिवर्तन का सवाल है तो एतमरना एप्लिकेशन में इसकी कोई भी गुंजाइश नहीं दी गई है।

881

अगर कोई भी व्यक्ति रोजा शरीफ में नमाज के परमिट के वक्त में परिवर्तन करने का ख्वाहिश मन्द है तो उसका बेहतर तरीका यही होगा कि वह अपना परमिट रद्द कराकर नया परमिट जारी करा ले।

Advertisement

दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि ऐसा परमिट का वक्त शुरू होने से 4 घंटे पहले तक कराया जा सकता है नया परमिट पुराने परमिट के वक्त खत्म होने के बाद जारी कराया जा सकेगा।ezgif.com gif maker 27

हज और उमरा मंत्रालय से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या रोजा शरीफ में नमाज के वक्त में बदलाव कराया जा सकता है और क्या परमिट को रद्द भी कराया जा सकता है ? लोगों द्वारा पूछे गए इस तरह के सवाल के जवाब में उन्हें हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा यह बताया गया है।

Advertisement