सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि मस्जिद-ए-नबवी रोजा शरीफ नबी ए करीम के हुजरे के दरमियान का हिस्सा में नमाज के लिए परमिट समय शुरू होने से 4 घंटे पहले तक रद्द कराया जा सकता है।
यह काम एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से किया जाएगा पहले परमिट के समय सीमा के खत्म होने के बाद नया परमिट जारी कराना मुमकिन हो सकेगा ।
अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि जहां तक परमिट के समय में परिवर्तन का सवाल है तो एतमरना एप्लिकेशन में इसकी कोई भी गुंजाइश नहीं दी गई है।
अगर कोई भी व्यक्ति रोजा शरीफ में नमाज के परमिट के वक्त में परिवर्तन करने का ख्वाहिश मन्द है तो उसका बेहतर तरीका यही होगा कि वह अपना परमिट रद्द कराकर नया परमिट जारी करा ले।
दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि ऐसा परमिट का वक्त शुरू होने से 4 घंटे पहले तक कराया जा सकता है नया परमिट पुराने परमिट के वक्त खत्म होने के बाद जारी कराया जा सकेगा।
हज और उमरा मंत्रालय से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या रोजा शरीफ में नमाज के वक्त में बदलाव कराया जा सकता है और क्या परमिट को रद्द भी कराया जा सकता है ? लोगों द्वारा पूछे गए इस तरह के सवाल के जवाब में उन्हें हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा यह बताया गया है।