Connect with us

World

ट्यूनीशिया समेत सभी देशों ने देश पर हो रहे आ’तं’क’वादी हम’ले की कड़ी निंदा की

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 31T124306.381

पाकिस्तान के साथ अन्य देशों की तरफ से सऊदी अरब के शहर जाजान और नजरान पर हौसियों और द्वारा किए जाने वाले लगातार मि’साइल हम’लों की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। सभी देशों ने इन्हें वैश्विक मानवीय कानून का उल्लंघन माना है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यमन में हौसी बाग़ियों की तरफ से सऊदी अरब पर किए जाने वाले लगातार मिसा’इल हमले ना केवल वैश्विक मानव कानून का उल्लंघन है बल्कि यह सऊदी अरब और इसके इलाके की सुरक्षा और समाज की सलामती के लिए एक बड़ा खतरा है।

1326846 831763205

बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने हम’लो की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए देश के साथ भरपूर सहयोग जताया हैं वहीं दूसरी तरफ अरब के आंतरिक मंत्रालय के काउंसिल के जनरल सेक्रेटरीएट की तरफ से भी सऊदी अरब के शहर जाजान और नजरान को मिसाइ’

ल हम’लों से निशाना बनाए जाने की बेहद कड़े शब्दों में निंदा की गई है।

Advertisement

1326841 1641541032

ट्यूनीशिया में मंत्रालय के मुख्य कार्यालय से जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि हौसी की तरफ से जो आ’तंक’वादी क्रियाएं की गई है वह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है जिससे कि इलाके के अमन और सुकून को खतरा पहुंचा है।

 

यूनाइटेड अरब अमीरात खाड़ी अरब सहयोग काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल की तरफ से भी हौसियों द्वारा की गई क्रियाओं के कड़े शब्दों में निंदा की गई है।

Advertisement