पाकिस्तान के साथ अन्य देशों की तरफ से सऊदी अरब के शहर जाजान और नजरान पर हौसियों और द्वारा किए जाने वाले लगातार मि’साइल हम’लों की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। सभी देशों ने इन्हें वैश्विक मानवीय कानून का उल्लंघन माना है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यमन में हौसी बाग़ियों की तरफ से सऊदी अरब पर किए जाने वाले लगातार मिसा’इल हमले ना केवल वैश्विक मानव कानून का उल्लंघन है बल्कि यह सऊदी अरब और इसके इलाके की सुरक्षा और समाज की सलामती के लिए एक बड़ा खतरा है।
बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने हम’लो की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए देश के साथ भरपूर सहयोग जताया हैं वहीं दूसरी तरफ अरब के आंतरिक मंत्रालय के काउंसिल के जनरल सेक्रेटरीएट की तरफ से भी सऊदी अरब के शहर जाजान और नजरान को मिसाइ’
ल हम’लों से निशाना बनाए जाने की बेहद कड़े शब्दों में निंदा की गई है।
ट्यूनीशिया में मंत्रालय के मुख्य कार्यालय से जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि हौसी की तरफ से जो आ’तंक’वादी क्रियाएं की गई है वह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है जिससे कि इलाके के अमन और सुकून को खतरा पहुंचा है।
यूनाइटेड अरब अमीरात खाड़ी अरब सहयोग काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल की तरफ से भी हौसियों द्वारा की गई क्रियाओं के कड़े शब्दों में निंदा की गई है।