Connect with us

World

प्रतिवर्ष खुफिया तरीके से सैकड़ों मासूम बच्चों की ब ली देता है ईरान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 02T133349.090

मानव अधिकार के एक संगठन के द्वारा जानकारी दी गई है कि ईरान की सरकार वैश्विक कानून का उल्लंघन करते हुए हैं प्रतिवर्ष एक खुफिया तरीके से दर्जनों की तादाद में बच्चों को चढ़ा देता है फां’ सी के फंदे पर।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मानव अधिकार के लिए बने विशेष संगठन “ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ऑफ ईरान” के द्वारा बताया गया है कि इस वक्त लगभग 85 लोगों को ऐसे अपराध के लिए मौ त की सजा का सामना करना पड़ रहा है जो कि उन लोगों ने अपने बचपन के दिनों में अनजाने में की हुई थी।

1328211 599943420

एक सालाना रिपोर्ट के तहत बताया गया है कि इस साल अक्टूबर तक क़रीब 299 लोगों को फां’सी दी जा चुकी है।

 

Advertisement

संगठन का कहना है कि अदालती अधिकारी करीब 82% मामलों को पब्लिकली नहीं किया था और इस तरह की जानकारी को हासिल कर पाना बेहद ही मुश्किल काम होता है।

1328216 605472800

ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया था कि यह भी हो सकता है कि अब तक प्रतिवर्ष 100 बच्चों को खुफिया तरीके से फां’सी दी गई हो।

 

Advertisement

ईरान में अगर कोई लड़का 15 साल का है और लड़की 9 साल की और इस उम्र में अगर वह किसी का क त्ल कर देते हैं तो इसके लिए उनको फां’सी की सजा सुना दी जाती हैं और हिंसा के जरिए से उनको मजबूर किया जाता है कि वह अपने इस जुर्म को कबूल कर ले।

 

आपको बता दें कि वैश्विक कानून के मुताबिक 18 साल की उम्र से पहले फां’सी की सजा देने पर पाबंदी होती है।

Advertisement