जद्दा के दक्षिण पूर्वी इलाके से एक खबर आ रही है जहां मालूम चला है कि इस इलाके में एक पुरानी मस्जिद थी जिस की दीवारें अब टूट चुकी हैं। एक तेज रफ्तार आती हुइ गाड़ी तेजी से जाकर मस्जिद की दीवारों से बुरी तरह से टकरा गई थी।
भयंकर टकराव होने की वजह से मस्जिद की दीवारें चटख कर टूट गई यह टकराव इतना तीव्र था कि इसकी चपेट में आकर ना केवल मस्जिद की दीवार ही टूटी बल्कि मस्जिद के अंदर मौजूद 5 नमाज़ी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
सऊदी अरब की सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग पुलिस की तरफ से एक बयान जारी किया गया था बयान के हवाले से बताया गया कि जद्दा में इसके एक दक्षिण पूर्वी इलाके जिसका नाम मुन्तजात है में एक गाड़ी ड्राइवर ने गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया था।
गाड़ी उसके काबू से बिल्कुल बाहर हो चुकी थी और उसने गाड़ी को मस्जिद की दीवारों से दे मारा गाड़ी तेजी से घुसते हुए मस्जिद की दीवारों के साथ जाकर बुरी तरह से टकराई थी। नतीजे में मस्जिद की दीवारें टूट गई।
इस हादसे की सूचना के मिलते ही नागरिक सुरक्षा रेड क्रीसेंट और ट्रैफिक पुलिस की विशेष यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई थी मदद टीमों के द्वारा मिलकर मस्जिद की दीवार के टूटने से जख्मी होने वाले लोगों को तुरंत ही चिकित्सीय सहायता पहुंचाई
और उन्हें अस्पताल में भेज दिया था जहां पर उनका बेहतर तरीके से इलाज चल रहा है।