Connect with us

World

अब 12 साल के बच्चों को भी बहरीन जाने की मिली पूरी छूट

Facebook Ad 1200x628 px 70

बहरीन जाने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी की बात है बेहरीन जाने के लिए जो पाबंदियां लगाई गई थी उन्हें अब हटा दिया गया है। खबर मिली है कि अब 12 साल तक के बच्चे भी बहरीन जा सकते हैं।

1706 shutterstock 1759337183 large

सऊदी अरब की सरकार के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है 12 साल से ऊपर के उम्र के बच्चों को किंग फहद पुल के रास्ते से होकर बहरीन जाने के लिए इजाजत दे दी जाएगी कुछ विशेष परिस्थितियों के साथ 12 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्चों को बहरीन जाने पर लगाई गई रोक को अब खत्म कर दिया गया है।

Advertisement

download 1 1

ओकाज़ अखबार की खबरों के द्वारा कुछ सूत्रों के हवाले से इस बात को उजागर किया गया है कि 12 साल से ज्यादा उम्र के जो भी बच्चे कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके होंगे और इसके बाद अब त्वककलना एप्लीकेशन में उनका स्टेटस वायरस से सुरक्षित दिखाया जा रहा होगा वह सभी बच्चे सऊदी अरब के किंग फहद पुल के रास्ते से होकर बहरीन यात्रा कर सकते हैं।

bh

सूत्रों के द्वारा मिली गई खबरों के मुताबिक यह भी बताया गया है कि 12 साल से कम उम्र तक के लड़कों और लड़कियों को एक ऐसी स्थिति में किंग फ़हद पुल के रास्ते से होकर बहरीन तक जाने के लिए इजाजत दी गई है जबकि उनका मेडिकल इंश्योरेंस उनके पास मौजूद हो और इंश्योरेंस स्कीम में कोरोनावायरस एक खतरों के हवाले से कवरेज दिया गया हो।

First Innovation Forum by MIT Enterprise Forum Pan Arab to Launch in Bahrain

Advertisement