ओमान में शाइन नाम के समुद्री तूफान के आ जाने की वजह से ओमान में काफी ज्यादा तबाही आ चुकी है जिसके चलते अब तक 1 बच्चे और अन्य चार लोगों की मौ’त की पुष्टि भी की जाती है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि रविवार के दिन दो लोगो की मौत लैंडस्लाइडिंग की वजह से हो चुकी थी जबकि बच्चे की मौत फ्लैश फ्लड के नतीजे में हो गई थी।
तकरीबन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले हवाओं के साथ-साथ तूफान को ओमान के उत्तरी समुद्री तट से गुजरना हुआ था। इस भयंकर तूफान की वजह से बहुत सारी उड़ानों को भी निलंबित कर दिया गया इसके अलावा स्कूल वगैरह को भी बंद करवा दिया गया था।
सल्तनत ओमान की राजधानी मस्कत में गाड़ियों को बेहद गहरे पानी में धंसा हुआ देखा गया जबकि रोड बिल्कुल साफ पाई गई। देश के खाड़ी पड़ोसी देश यूनाइटेड अरब अमीरात में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि वहां पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।
ओमान की राष्ट्रीय कमेटी इमरजेंसी मैनेजमेंट का कहना था कि मस्कत प्रांत के रोशेल इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर पर लैंडस्लाइडिंग हो जाने के बाद सहायता टीम द्वारा वहां से दो आदमियों की लाशों को निकाला गया है