Connect with us

World

समुद्री तूफान शाहीन, ओमान में हुई लैंड स्लाइडिंग में बुरी तरह फंसे लोग कईयों की मौ’त

Facebook Ad 1200x628 px 72

ओमान में शाइन नाम के समुद्री तूफान के आ जाने की वजह से ओमान में काफी ज्यादा तबाही आ चुकी है जिसके चलते अब तक 1 बच्चे और अन्य चार लोगों की मौ’त की पुष्टि भी की जाती है।

24 B 2021 10 03T191412.216

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि रविवार के दिन दो लोगो की मौत लैंडस्लाइडिंग की वजह से हो चुकी थी जबकि बच्चे की मौत फ्लैश फ्लड के नतीजे में हो गई थी।

Advertisement

dc Cover f5hi80pq293mjsa805f50enmd5 20211004111323.Medi

तकरीबन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले हवाओं के साथ-साथ तूफान को ओमान के उत्तरी समुद्री तट से गुजरना हुआ था। इस भयंकर तूफान की वजह से बहुत सारी उड़ानों को भी निलंबित कर दिया गया इसके अलावा स्कूल वगैरह को भी बंद करवा दिया गया था।

000 9ny4ft

सल्तनत ओमान की राजधानी मस्कत में गाड़ियों को बेहद गहरे पानी में धंसा हुआ देखा गया जबकि रोड बिल्कुल साफ पाई गई। देश के खाड़ी पड़ोसी देश यूनाइटेड अरब अमीरात में अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि वहां पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

000 9nz8ce

ओमान की राष्ट्रीय कमेटी इमरजेंसी मैनेजमेंट का कहना था कि मस्कत प्रांत के रोशेल इंडस्ट्रियल एरिया में एक घर पर लैंडस्लाइडिंग हो जाने के बाद सहायता टीम द्वारा वहां से दो आदमियों की लाशों को निकाला गया है

Advertisement