Connect with us

World

देश के किन इलाकों में तापमान रहा कम

traffic king fahd road riyadh

सऊदी अरब में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बुधवार के दिन देश में कम से कम तापमान को लेकर आंकड़ों को जारी किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश के 5 शहरों में बुधवार के दिन तापमान कम रहा है।

 

तबूक और सकाका में 8 सेंटीग्रेड, आरआर में 7 सेंटीग्रेड, अल करियात में 5 सेंटीग्रेड और ताइफ में भी 5 सेंटीग्रेड इसे दर्ज किया गया है। बयान में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा यह भी बताया गया है कि बुधवार तबुक, मदीना मुनव्वरा और हाईल इलाकों में खास जगह पर तेज़ धूल भरी हवाओं से दृष्टि सीमित रहेगी।

Advertisement

 

राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया है कि लाल सागर के उत्तर-पश्चिम इलाके में हवा की प्रति घंटा रफ्तार 25 से 50 किलोमीटर है। जबकि उत्तरी और मध्य इलाकों में 20 से लेकर 40 किलोमीटर रिकॉर्ड किया गया है

Advertisement