सऊदी अरब में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बुधवार के दिन देश में कम से कम तापमान को लेकर आंकड़ों को जारी किया गया है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि देश के 5 शहरों में बुधवार के दिन तापमान कम रहा है।
तबूक और सकाका में 8 सेंटीग्रेड, आरआर में 7 सेंटीग्रेड, अल करियात में 5 सेंटीग्रेड और ताइफ में भी 5 सेंटीग्रेड इसे दर्ज किया गया है। बयान में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा यह भी बताया गया है कि बुधवार तबुक, मदीना मुनव्वरा और हाईल इलाकों में खास जगह पर तेज़ धूल भरी हवाओं से दृष्टि सीमित रहेगी।
राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया है कि लाल सागर के उत्तर-पश्चिम इलाके में हवा की प्रति घंटा रफ्तार 25 से 50 किलोमीटर है। जबकि उत्तरी और मध्य इलाकों में 20 से लेकर 40 किलोमीटर रिकॉर्ड किया गया है