Connect with us

World

सऊदी अरब में शुक्रवार एक अप्रैल को रमज़ान का चाँद देखने की अपील

181106 Moon sighting resources1 16a08512cf5 medium

सऊदी अरब में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आदेश में सभी लोगों से शुक्रवार 1 अप्रैल 29 शाबान 1443 हिजरी की शाम रमजान के चांद को देखने के लिए अपील की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए बयान में बताया गया है कि शुक्रवार 1 अप्रैल को उम्मूल कुरा कैलेंडर के तहत शाबान की 29 तारीख है।

Saudi Arabia Announces Tuesday April 13 As 1st Day of Ramadan

बयान को जारी करते हुए यह भी बताया गया है कि रमज़ान का चांद नज़र आने की स्थिति में करीबी अदालत में पहुंचकर अपनी गवाही को दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा है कि चांद को इंसान की आंख से देखना अगर मुश्किल हो रहा हो तो दूरबीन की सहायता से भी चांद को देखा जा सकता है।

917056 1703275573

ख्याल रहे कि सऊदी अरब के सभी इलाकों में चांद कमेटी स्थापित की गई है और इसी के साथ ही सभी मुसलमानों से यह भी अपील की जाती रही है कि वह सभी भी चांद को देखने में भागीदार बनें और जिस किसी को भी चाँद नज़र आ जाता है तो वह अपनी गवाही को रिकॉर्ड करवा सकता है।

Advertisement