सऊदी अरब में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आदेश में सभी लोगों से शुक्रवार 1 अप्रैल 29 शाबान 1443 हिजरी की शाम रमजान के चांद को देखने के लिए अपील की गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए बयान में बताया गया है कि शुक्रवार 1 अप्रैल को उम्मूल कुरा कैलेंडर के तहत शाबान की 29 तारीख है।
बयान को जारी करते हुए यह भी बताया गया है कि रमज़ान का चांद नज़र आने की स्थिति में करीबी अदालत में पहुंचकर अपनी गवाही को दर्ज कराएं। उन्होंने यह भी कहा है कि चांद को इंसान की आंख से देखना अगर मुश्किल हो रहा हो तो दूरबीन की सहायता से भी चांद को देखा जा सकता है।
ख्याल रहे कि सऊदी अरब के सभी इलाकों में चांद कमेटी स्थापित की गई है और इसी के साथ ही सभी मुसलमानों से यह भी अपील की जाती रही है कि वह सभी भी चांद को देखने में भागीदार बनें और जिस किसी को भी चाँद नज़र आ जाता है तो वह अपनी गवाही को रिकॉर्ड करवा सकता है।