Connect with us

World

काबुल एयरपोर्ट पर डेरा डाले मायूस बैठे लोंगो का छलका दर्द, बयान की अपनी आपबीती, सुनकर आपके भी रौंगटे काँप जायेंगे

Facebook Ad 1200x628 px 76

अफगानिस्तान से संबंध रखने वाली शिरीन उन सैकड़ों नागरिकों में से एक हैं जो पिछले कई दिनों से काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर इस उम्मीद कि तौर पर डेरा लगाकर बैठी हुई हैं कि शायद उनको भी एक बेहतर जिंदगी गुजारने का मौका मिल सकेगा।

114331777 d0f8cde8 974d 4c72 92c9 c55db3823a73

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के मुताबिक 43 साल की शिरीन का संबंध उत्तरी प्रांत फरयाब है जिन्होंने पिछले पांच रात काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुजारने के बाद अपने गांव वापस जाने का फैसला कर लिया है।

Advertisement

0001

एयरपोर्ट पर मौजूद विदेशी फौज के अपमानजनक रवैया से मायूस होकर उन्होंने अफगानिस्तान से निकालने की योजना को छोड़कर तालिबान सरकार की जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया है।

afghan women at kabul airport

शीरीन ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि मैं नई सरकार के तहत रहना चाहूंगी। बजाए इसके कि विदेशी लोग मुझे कचरा समझ कर मुझसे ऐसा बर्ताव करें काबुल एयरपोर्ट के बाहर बैठी एक दूसरी महिला शगुफ्ता ने भी कुछ ऐसे ही बातें बताइ हैं उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के द्वारा किए गए वादों से मायूस होकर वह अपने घर वापस लौट रही हैं।

194d2b84a265652daf1793f2e3653eee

शिरीन के पति अफगान सरकार में नौकरी किया करते थे लेकिन फरवरी में वह देश से फरार होकर पाकिस्तान चले गए थे शिरीन खुद ही एक स्कूल में टीचर के तौर पर काम करती थी।

Advertisement

000 9lp7da