Connect with us

World

देखे कैसे पूर्व ब्रिटेन फौजी 200 जानवरों के साथ काबुल में हुए बम धमा’के से बच निकला ?

Facebook Ad 1200x628 px 77

पूर्व ब्रिटिश फौजी चमत्कारी तौर पर काबुल एयरपोर्ट पर होने वाले धमा’कों से बाल-बाल बचे हैं उनको अगर गेट पर ना रोक लिया जाता तो अब तक वह उस धमा’के का निशाना भी बन चुके होते।

1211881 421915615
ब्रिटेन के अखबार दी एक्सप्रेस के मुताबिक 52 साल के पैन फर्थिंग ने काबुल में जानवरों के लिए एक आश्रय बनाया था। तालिबान की तरफ से काबुल पर कब्जा किए जाने के बाद वह अपने सभी जानवरों को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था तो उनको गेट पर ही बताया गया कि 2 घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने सफ़री दस्तावेज की गुणवत्ता में कुछ तब्दीलियां की हैं और उनके दस्तावेज इसके मुताबिक नहीं है इसलिए उनको पहले ठीक करवा ले फिर यहां आए। इसके बाद पैन जैसे ही जानवर और साथियों के साथ वापस मुड़े ही थे कि अचानक धमा’का हो गया।

4562
ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पैन के पास 200 जानवर हैं जबकि उनके कुछ लोग और परिवार के लोग उनके साथ थे पैन ने उन सभी लोगों को काबुल से बाहर निकालने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन फौरन ही आर्डर कर दिया।

CDE37AQAKUI6ZB7APYD33HHCOA

पैन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं और मेरी सारी टीम जानवरों के साथ एयरपोर्ट की सीमा के अंदर पहुंच चुका था और तब हमें यह कहते हुए लौटा दिया गया था कि 2 घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति प्रशासन ने दस्तावेजों के नियम में कुछ बदलाव कर दिए हैं जिसकी वजह से हमें लौटना पड़ेगा और तभी हमें धमा’के की आवाज सुनाई दी और तबा’ही की खबर मिली।

Advertisement

26hp afghanistan bombing1 videoSixteenByNine3000 v2 scaled