पूर्व ब्रिटिश फौजी चमत्कारी तौर पर काबुल एयरपोर्ट पर होने वाले धमा’कों से बाल-बाल बचे हैं उनको अगर गेट पर ना रोक लिया जाता तो अब तक वह उस धमा’के का निशाना भी बन चुके होते।
ब्रिटेन के अखबार दी एक्सप्रेस के मुताबिक 52 साल के पैन फर्थिंग ने काबुल में जानवरों के लिए एक आश्रय बनाया था। तालिबान की तरफ से काबुल पर कब्जा किए जाने के बाद वह अपने सभी जानवरों को लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था तो उनको गेट पर ही बताया गया कि 2 घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन ने सफ़री दस्तावेज की गुणवत्ता में कुछ तब्दीलियां की हैं और उनके दस्तावेज इसके मुताबिक नहीं है इसलिए उनको पहले ठीक करवा ले फिर यहां आए। इसके बाद पैन जैसे ही जानवर और साथियों के साथ वापस मुड़े ही थे कि अचानक धमा’का हो गया।
ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पैन के पास 200 जानवर हैं जबकि उनके कुछ लोग और परिवार के लोग उनके साथ थे पैन ने उन सभी लोगों को काबुल से बाहर निकालने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन फौरन ही आर्डर कर दिया।
पैन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं और मेरी सारी टीम जानवरों के साथ एयरपोर्ट की सीमा के अंदर पहुंच चुका था और तब हमें यह कहते हुए लौटा दिया गया था कि 2 घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति प्रशासन ने दस्तावेजों के नियम में कुछ बदलाव कर दिए हैं जिसकी वजह से हमें लौटना पड़ेगा और तभी हमें धमा’के की आवाज सुनाई दी और तबा’ही की खबर मिली।