Connect with us

World

1 सितम्बर से जॉर्डन में लागू होने जा रहा ये नया नियम, पूरी दुनियां है हैरान

Facebook Ad 1200x628 px 79

कोरोना वायरस के वजह से जॉर्डन में लगाए गए कर्फ्यू और लॉक डाउन को खत्म करने का फैसला कर लिया गया है।

1209586 1254409256
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन के सूचना मंत्री शिखर दोदिन ने अपना एक बयान में सूचना देते हुए बताया कि 1 सितंबर में देश में लागू किए जाने वाले हर प्रकार के कर्फ्यू को खत्म कर दिया जाएगा।

d41586 020 02706 6 18411594
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ़्यू के खत्म हो जाने से सभी सरकारी कार्यालयों में नौकरी की 100% उपस्थिति होने लगेगी। उन्होंने अपने बयान में बताया कि सामाजिक समारोह और शादी हॉल पर 200 लोगों की साझेदारी करने की इजाजत मिलेगी जबकि अन्य प्रकार के फेस्टिवल में इसकी गुंजाइश के हिसाब से केवल 50 लोगों को ही शामिल होने दिया जाएगा।

6f3f1385d72e496fbbee15652f4a14d7 18
सूचना मंत्री के द्वारा बताया गया कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद ऐसा मालूम होता है कि जुलाई और अगस्त में यह भयंकर महामारी काफी हद तक नियंत्रण में रही है।

Stock Jordan skyline Amman 178a2893e42 large
सभी स्कूलों के करीब 80% शिक्षण स्टाफ को और इसके अलावा 12 साल से लेकर 17 साल तक की उम्र के तकरीबन 80,000 छात्र छात्राओं को वैक्सिन की खुराक दी जा चुकी है।

21IN JORDAN
इसी वजह से सभी स्कूलों में भी कर्फ्यू को खत्म करने के बाद छात्र छात्राओं को उपस्थित होने के लिए कह दिया गया है।

Advertisement