कोरोना वायरस के वजह से जॉर्डन में लगाए गए कर्फ्यू और लॉक डाउन को खत्म करने का फैसला कर लिया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन के सूचना मंत्री शिखर दोदिन ने अपना एक बयान में सूचना देते हुए बताया कि 1 सितंबर में देश में लागू किए जाने वाले हर प्रकार के कर्फ्यू को खत्म कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ़्यू के खत्म हो जाने से सभी सरकारी कार्यालयों में नौकरी की 100% उपस्थिति होने लगेगी। उन्होंने अपने बयान में बताया कि सामाजिक समारोह और शादी हॉल पर 200 लोगों की साझेदारी करने की इजाजत मिलेगी जबकि अन्य प्रकार के फेस्टिवल में इसकी गुंजाइश के हिसाब से केवल 50 लोगों को ही शामिल होने दिया जाएगा।
सूचना मंत्री के द्वारा बताया गया कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद ऐसा मालूम होता है कि जुलाई और अगस्त में यह भयंकर महामारी काफी हद तक नियंत्रण में रही है।
सभी स्कूलों के करीब 80% शिक्षण स्टाफ को और इसके अलावा 12 साल से लेकर 17 साल तक की उम्र के तकरीबन 80,000 छात्र छात्राओं को वैक्सिन की खुराक दी जा चुकी है।
इसी वजह से सभी स्कूलों में भी कर्फ्यू को खत्म करने के बाद छात्र छात्राओं को उपस्थित होने के लिए कह दिया गया है।