ओमान की सल्तनत में जीसीसी के नागरिकों का अपने यहां आगमन पर प्रतिबंध उठाने का संकेत दे दिया है।
ओमान की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि ओमान की सल्तनत के स्वास्थ्य मंत्री जिनका नाम डॉक्टर अहमद अल सईद है ने बताया है कि इस बात की घोषणा बहुत जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने इस बात की ओर संकेत दिया है कि हमारे यहां इमरजेंसी बैठक बहुत जल्दी होने वाली है। जिसमें खाड़ी देशों के द्वारा मंजूर किए गए कोरोना वायरस की दो खुराक लेने वाले लोगों को पीसीआर टेस्ट से छूट मिल जाएगी। लोगों को इस बात की पाबंदी कराई जाएगी की उनकी आखरी खुराक पर 2 हफ्ते गुजर चुके हों।
ओमान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमान की सल्तनत अपने यहां 8.5 मिलियन से ज्यादा सुरक्षित खुराक दे चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सिन लेने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से 85 से 95% सुरक्षित हो जाते हैं। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वायरस से संक्रमित हो जाने की स्थिति में अस्पताल में एडमिट नहीं करना पड़ता है। इस तरह के प्रभावित लोगों में बहुत कम ऐसे लोग पाए जाते हैं जिनको अस्पताल का मुँह देखना पड़ जाता है।
वैक्सीन की बदौलत देश में होने वाली मौत की तादाद कम हो चुकी है हालांकि यह बात रिकॉर्ड पर लाना बेहद जरूरी हो चुकी है कि वैक्सीन लगवा लेने से पूरे तौर पर सुरक्षा हासिल नहीं हो पाती है। वैक्सीन लगवा लेने के बावजूद कुछ लोगों को वायरस लग सकता है और प्रभावित व्यक्ति से दूसरे तक भी संक्रमण पहुंच सकता है।