Connect with us

World

ओमान ने कोरो’ना को लेकर जारी की ये बड़ी खबर, पूरी दुनियां कर रही तारीफ़

Facebook Ad 1200x628 px 80

ओमान की सल्तनत में जीसीसी के नागरिकों का अपने यहां आगमन पर प्रतिबंध उठाने का संकेत दे दिया है।

1210926 378064508
ओमान की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि ओमान की सल्तनत के स्वास्थ्य मंत्री जिनका नाम डॉक्टर अहमद अल सईद है ने बताया है कि इस बात की घोषणा बहुत जल्द ही कर दी जाएगी। उन्होंने इस बात की ओर संकेत दिया है कि हमारे यहां इमरजेंसी बैठक बहुत जल्दी होने वाली है। जिसमें खाड़ी देशों के द्वारा मंजूर किए गए कोरोना वायरस की दो खुराक लेने वाले लोगों को पीसीआर टेस्ट से छूट मिल जाएगी। लोगों को इस बात की पाबंदी कराई जाएगी की उनकी आखरी खुराक पर 2 हफ्ते गुजर चुके हों।

Oral swab covid Greece coronavirus 172e720881d medium
ओमान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमान की सल्तनत अपने यहां 8.5 मिलियन से ज्यादा सुरक्षित खुराक दे चुका है। उन्होंने बताया कि वैक्सिन लेने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से 85 से 95% सुरक्षित हो जाते हैं। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को वायरस से संक्रमित हो जाने की स्थिति में अस्पताल में एडमिट नहीं करना पड़ता है। इस तरह के प्रभावित लोगों में बहुत कम ऐसे लोग पाए जाते हैं जिनको अस्पताल का मुँह देखना पड़ जाता है।

702a050e 6a5f 492f a565 44f522afe866
वैक्सीन की बदौलत देश में होने वाली मौत की तादाद कम हो चुकी है हालांकि यह बात रिकॉर्ड पर लाना बेहद जरूरी हो चुकी है कि वैक्सीन लगवा लेने से पूरे तौर पर सुरक्षा हासिल नहीं हो पाती है। वैक्सीन लगवा लेने के बावजूद कुछ लोगों को वायरस लग सकता है और प्रभावित व्यक्ति से दूसरे तक भी संक्रमण पहुंच सकता है।

20201218 covid 19 vaccine 1 17674fe38cf medium

Advertisement