Connect with us

World

सेकंड हैंड स्मार्टफोन या लैपटॉप लेना कैसा है ? इन्हें लेने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है ?

Facebook Ad 1200x628 px 99

कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों को जब स्मार्टफोन को खरीदने की जरूरत पड़ती है या वह लैपटॉप लेने की सोचते हैं तो कई बार एक अच्छे ब्रांड के लैपटॉप या स्मार्टफोन काफी ज्यादा महंगे पड़ते हैं और इसके दाम को सुनने के बाद लोगों के मन में यह विचार आने लगता है कि क्यों ना इसे सेकंड हैंड खरीद लिया जाए।

7978513 d3d06897c5
कई बार ऐसा भी होता है कि हम एक नया डिवाइस खरीदने के लिए मार्केट में पहुंचते हैं और इसकी कीमत जानने के बाद लोग हमें इस्तेमाल किया गया डिवाइस खरीदने की सलाह देने लगते हैं। लेकिन क्या यह सही है ?

maxresdefault 3
इस्तेमाल किए गए पुराने डिवाइस को मरम्मत करके उनमें जरूरी सामान को बदल कर नया कर दिया जाता है और फिर उन्हें बाजार में बेचा जाता है ऐसा खासकर मोबाइल फोन और लैपटॉप के साथ किया जाता है। यह डिवाइस कई बार देखने में सेकंड हैंड इस्तेमाल किए गए नजर आते हैं अगर ऐसा ना भी हो तो थोड़ा सा ध्यान देने पर नए डिवाइस और उनके फर्क की पहचान की जा सकती है।

WghbPf9FVDF8SP885VK5Ga
इन डिवाइसों की जरूरी मरम्मत को पूरा कर दिया जाता है और उनके अंदर जो भी खराबी होती है या जो भी पार्ट्स पुराने हो जाते हैं उनको नया कर दिया जाता है।

laptop recycling
ख्याल रखें कि अगर आप इस्तेमाल किए गए डिवाइस खरीदना भी चाहते हैं तो केवल उन्हीं जगह से खरीदे जहां आपको विश्वास हो वरना आपको नुकसान सहन करना पड़ सकता है। इस तरह के डिवाइस में लोग अक्सर सस्ते पार्ट्स लगा देते हैं और इनकी कोई वारंटी भी नहीं दी जाती है।

used laptop online auction sites
ऐसा नहीं है कि इस तरह के डिवाइस कभी खरीदना ही नहीं चाहिए पैसों की किल्लत और जरूरत को देखते हुए भरोसेमंद जगह से इसे खरीदा जा सकता है।

Advertisement