Connect with us

World

अफगानिस्तान नागरिकों की मदद के लिए आगे आया ब्रिटेन, कहा सबको बाहर नही निकाल कर ही दम लेंगे

Facebook Ad 1200x628 px 100

खबर मिली है कि ब्रिटेन ने अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए नई पापुलेशन इस स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है यह उन लोगों के लिए है जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है।

AP21230291443005
ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक नई फिल्में लड़कियों और महिलाओं के लिए खास तौर पर मदद की सुविधा दी जाएगी स्कीम का ऐलान खुद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया है।

shura helmand 1024x682 1
ब्रिटेन फौजी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बेहद अफरा-तफरी भरे माहौल में काम कर रहे हैं ताकि ब्रिटेन के नागरिक और अफगानिस्तान के उन लोगों को देश से बाहर निकाला जा सके जिन भी लोगों ने ब्रिटेन सरकार के लिए काम किया है।

afghan 1
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि अफगानिस्तान से अमेरिका और ब्रिटेन फौज के निकास का काम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को वहां एक मानवीय संकट को रोकने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

2021 08 17T211656Z 1456452353 RC297P9Q52MF RTRMADP 3 AFGHANISTAN CONFLICT BRITAIN EVACUATION

सोमवार के दिन जॉनसन की डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान में ब्रिटेन की टीम 24 घंटे बेहद मुश्किल हालात से गुजर रही है और यहां काम कर रही है ताकि ब्रिटेन के सभी नागरिकों की मदद की जा सके और उन्हें सही सलामत बाहर निकाला जा सके।

Advertisement

1201911 2001502768
ब्रिटेन प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि सरकार अब यह उम्मीद कर रही है कि वह अफगानिस्तान के लिए नई योजना पर काम करें जो कि ब्रिटेन के एसाइलम प्रणाली से बिल्कुल अलग होंगे। मुमकिन है कि यह उस प्रोग्राम के जैसा होगा जो कि सीरिया के शिविर कैंप से ब्रिटेन लाए जाने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था।