Connect with us

World

ओमान फ्लाइट के पायलट को विमान उड़ाते समय अचानक पड़ा दिल का दौरा, फिर जो हुआ …

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T122823.378

बांग्लादेश का एक हवाई विमान जो कि मस्कट से ढाका की तरफ जा रहा था विमान के पायलट को अचानक ही दिल का दौरा पड़ गया इसके बाद इस विमान को इमरजेंसी आधारों पर नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा इमरजेंसी के हालात में विमान से पायलट को तुरंत उतरवाया गया और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया इस विमान के अंदर करीब 126 यात्री बैठे हुए थे।

oman air .1581265245
इस मामले के संबंध में अधिकारियों से बातचीत गई की गई तो उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संबंधित विमान 126 यात्रियों को सवार किए हुए शुक्रवार के दिन मस्कट से ढाका के लिए जाने वाले बोइंग 737 विमान को सुबह के वक्त करीब 11:45 से कुछ वक्त पहले नागपुर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी आधारों पर लैंड कराया गया।

oman air makes emergency landing

यह घटना उस वक्त घटी जब इस विमान का पायलट विमान उड़ाते हुए छत्तीसगढ़ के ऊपर से ले जा रहा था तब अचानक ऐसे हालात हो गए की उस पर किसी का बस नहीं चला पायलट को दिल का दौरा पड़ गया पायलट को दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान के चालक दल कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उनसे इजाजत मांगी ऐसे हालात को देखते हुए उन्होंने तुरंत ही उन्हें विमान को एयरपोर्ट पर उतारने की इजाजत दे दी और पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

89bf870e 0727 11ec 90f5 92405649db41 1630062987678