बांग्लादेश का एक हवाई विमान जो कि मस्कट से ढाका की तरफ जा रहा था विमान के पायलट को अचानक ही दिल का दौरा पड़ गया इसके बाद इस विमान को इमरजेंसी आधारों पर नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा इमरजेंसी के हालात में विमान से पायलट को तुरंत उतरवाया गया और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया इस विमान के अंदर करीब 126 यात्री बैठे हुए थे।
इस मामले के संबंध में अधिकारियों से बातचीत गई की गई तो उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संबंधित विमान 126 यात्रियों को सवार किए हुए शुक्रवार के दिन मस्कट से ढाका के लिए जाने वाले बोइंग 737 विमान को सुबह के वक्त करीब 11:45 से कुछ वक्त पहले नागपुर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी आधारों पर लैंड कराया गया।
यह घटना उस वक्त घटी जब इस विमान का पायलट विमान उड़ाते हुए छत्तीसगढ़ के ऊपर से ले जा रहा था तब अचानक ऐसे हालात हो गए की उस पर किसी का बस नहीं चला पायलट को दिल का दौरा पड़ गया पायलट को दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान के चालक दल कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के लिए उनसे इजाजत मांगी ऐसे हालात को देखते हुए उन्होंने तुरंत ही उन्हें विमान को एयरपोर्ट पर उतारने की इजाजत दे दी और पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।