पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में पुलिस के मुताबिक एक महिला डॉक्टर को उनके तीन बच्चों के साथ क़’त्ल कर दिया गया है।
बुधवार के दिन यह मामला लाहौर के इलाके काहिना में पेश आया है पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि म’रने वाली महिला डॉक्टर का नाम नाहिद मुबारक है और उनकी उम्र करीब 40 साल से लेकर 42 साल तक के बीच में है। जबकि क’त्ल होने वाली महिला डॉक्टर के बेटे तैमूर सुल्तान की उम्र 20 साल बताई जा रही है उनकी बेटी माहनूर की उम्र 15 साल है एक और बेटी जन्नत फातिमा की उम्र 10 साल बताई जा रही है।
कत्ल होने वाले लोगों की ला’श को मु’र्दा खाने में भेज दिया गया है जहां पर उनका पोस्टमा’र्टम कराया जाएगा पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि चारों को फायरिंग करके मा’र दिया गया है।
सी सी पी ओ ऑफिस के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस की भारी यूनिट मौजूद है और हर तरह के फॉरेंसिक सबूत को इकट्ठा किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजादिर ने भी इस घटना का नोटिस लेते हुए हैं आई पंजाब से रिपोर्ट की मांग की है। सम्बंधित इलाके के मुताबिक महिला डॉक्टर अपने तीनों बच्चों के साथ ही रहती थी बच्चों के पिता या कह लें कि महिला डॉक्टर के पति को कभी भी देखा नहीं गया है।
मरने वाली महिला नाहिद के पति का नाम सिबतैन अहमद है पुलिस का कहना है कि घटना को हर पहलू से जांचा और समझा जाएगा।