Connect with us

World

गिनीज़ बुक में दर्ज दुनिया के सबसे बूढ़े व्यक्ति की 113 साल की उम्र में हुई मौ’त

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 04T112505.670

दुनिया के बुजुर्ग व्यक्ति सेचुरेनू दो ला फ़्यूनिट ग्रसिया 112 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चले गए हैं।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बुधवार को गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया गया है कि स्पेन से संबंध रखने वाले व्यक्ति की मृ’त्यु अपने 113 जन्मदिन से करीब 3 हफ्ते पहले हुआ है।

1347866 1614029199

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक 112 साल और 211 दिनों की उम्र पाने वाले व्यक्ति को दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति घोषित किया गया था और अगले महीने उनकी 113वीं सालगिरह भी मनाई जाने वाली थी।

japan oldest man ap ml

सेचुरेनू दो ला फ़्यूनिट ग्रसिया स्पेन के इलाके कैस्ट्रो में 11 फरवरी 1919 को पैदा हुए थे। बताया जाता है कि अपने छोटे कद की वजह से उन्होंने सन 1936 के स्पेन गृह युद्ध में हिस्सा नहीं ले पाए थे और जूतों के कारोबार से वह जुड़ गए थे उनके सात बच्चे हैं और 14 पोते पोतिया और नवासे नवासियाँ हैं।

Advertisement

171214 oldest man spain world

गिनीज रिकॉर्ड की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले फ्रांस के जी एन लुइस केलमिन्ट को दुनिया का सबसे बूढ़ा व्यक्ति घोषित किया गया था। कहा जाता है कि उनकी मृत्यु 1997 में लगभग 122 साल और 164 दिनों की उम्र में हुआ था। बताया जाता है कि वह 1875 में फ्रांस में पैदा हुए थे।

Advertisement