इंडिया के जाने माने अरबपति कारोबारी व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने कारोबार के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू करने जा रहे हैं जिसके लिए एक कंपनी से मामला भी तय किया गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि एडवर्ड टेकनॉलेजी के प्रमुख संगीत कुमार के द्वारा ब्लूमबर्ग को टेलीफोन पर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया है कि रिलायंस के द्वारा एडवर्ब में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए 13 करोड़ 20 लाख़ डॉलर का भुगतान किया गया है। यह कंपनी ई-कॉमर्स के गोदाम और ऊर्जा के उत्पादन को प्रभावी बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करती है।
एशिया के अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहे हैं क्योंकि इंडिया की ई कॉमर्स मार्केट में अमेजॉन जैसे कंपनी की वजह से उन्हें सख्त मुकाबला का सामना करना है।
एडवर्ब टेकनोलॉजी पहले ही रिलायंस के दर्जनभर गोदामों में काम कर रही है। जिसमें जिओ मार्ट, फैशन कंपनी, ऑडियो और इंटरनेट फार्मेसी नेट मीड शामिल है।
41 साल के संगीत कुमार का कहना है कि रिलायंस का यह इरादा है कि अपने सभी डिजिटल गोदामों को स्वचालित बना ले उनका इरादा है कि अगले 2 सालों के भीतर वह सैकड़ों जगहों पर वेयरहाउसिंग के सिस्टम को फैला दें और जब आप ऐसे बड़े पैमाने पर काम रख कर रहे होते हैं तो उस वक्त सिर्फ रोबोटिक सिस्टम ही प्रभावी साबित होता है।