Connect with us

World

अब मुकेश अंबानी के बिजनेस में रोबोट होंगे उनके कर्मचारी, इन कर्मचारियों के जगह पर लगाया जायेगा इन्हे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 04T114200.495

इंडिया के जाने माने अरबपति कारोबारी व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने कारोबार के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू करने जा रहे हैं जिसके लिए एक कंपनी से मामला भी तय किया गया है।

The fortunes of this company changed with the help of

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि एडवर्ड टेकनॉलेजी के प्रमुख संगीत कुमार के द्वारा ब्लूमबर्ग को टेलीफोन पर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया गया है कि रिलायंस के द्वारा एडवर्ब में एक बड़ा हिस्सा हासिल करने के लिए 13 करोड़ 20 लाख़ डॉलर का भुगतान किया गया है। यह कंपनी ई-कॉमर्स के गोदाम और ऊर्जा के उत्पादन को प्रभावी बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करती है।

Advertisement

supplying essentials to homes and delivering treatment in high risk areas such as hospitals has remained a challenge and humans in many cases are now delegating to machines

एशिया के अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहे हैं क्योंकि इंडिया की ई कॉमर्स मार्केट में अमेजॉन जैसे कंपनी की वजह से उन्हें सख्त मुकाबला का सामना करना है।

1347831 1379098495

एडवर्ब टेकनोलॉजी पहले ही रिलायंस के दर्जनभर गोदामों में काम कर रही है। जिसमें जिओ मार्ट, फैशन कंपनी, ऑडियो और इंटरनेट फार्मेसी नेट मीड शामिल है।

reliance market reuters

41 साल के संगीत कुमार का कहना है कि रिलायंस का यह इरादा है कि अपने सभी डिजिटल गोदामों को स्वचालित बना ले उनका इरादा है कि अगले 2 सालों के भीतर वह सैकड़ों जगहों पर वेयरहाउसिंग के सिस्टम को फैला दें और जब आप ऐसे बड़े पैमाने पर काम रख कर रहे होते हैं तो उस वक्त सिर्फ रोबोटिक सिस्टम ही प्रभावी साबित होता है।

Advertisement